उपायुक्त-सह -जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महावीर कौशिक ने जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य के चुनावों को लेकर पोलिंग स्टेशनों का किया निरीक्षण

पंचकूला 29 अक्तूबर – उपायुक्त-सह जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महावीर कौशिक ने कल 30 अक्तूबर को जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य के चुनावों को शांतिपूर्वक व पारदर्शी ढंग से करवाने के लिये आज खंड रायपुररानी, मोरनी व पिंजौर का दौरा कर मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और वहां की गई तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों के लिये रवाना किया।
श्री महावीर कौशिन ने बताया कि जिला में स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न करवाने के लिये रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी, सेक्टर सुपरवाईजर व ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये है। उन्होंने कहा कि सभी चुनाव ड्यूटी कर रहे अधिकारी पूरी लग्न से चुनाव की बारीकियों को मास्टर ट्रेनरों से समझ लें यदि किसी को कोई बात समझ में नहीं आती है तो वह मास्टर ट्रेनरों से दोबार पूछकर अपनी भ्रांति दूर कर सकते है ताकि चुनाव के दौरान उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या का सामना ना करना पड़े।
उपायुक्त ने सेक्टर सुपरवाईजरों और ड्यूटी मैजिस्ट्रेटों को निर्देश दिये कि वे चुनाव प्रक्रिया पूरी होने और पोलिंग पार्टियों के सकुशल वापिस लौटने तक बूथ पर ही उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव निष्पक्ष ढंग से करवाने के साथ साथ उनमें निष्पक्षता व पारदर्शीता साफ दिखाई देनी चाहिये ताकि लोगों का विश्वास चुनावी प्रक्रिया में और बढ़े और जनता को लगे कि चुनाव पूरी निष्पक्षता व पारदर्शीता से करवाये गये है।
उन्होंने बताया कि मतदान प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक होगा। चुनावों के नतीजे तीनों चरणों के मतदान पूरे होने के उपरांत घोषित किये जायेंगे। जिला में चारों खंडो में पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों के लिये 127702 मतदाता अपने मतो का प्रयोग करेंगे, जिसमें 67793 पुरूष और 59897 महिलायें और 12 टान्जेंटर शामिल है। इसमें पिंजौर ब्लाॅक में 19691 पुरूष और 17830 महिलायें, मोरनी में 9398 पुरूष और 8039 महिलायें, बरवाला में 16959 पुरूष और 15053 महिलायें और रायपुररानी में 21745 पुरूष व 18975 महिलायें शामिल है। इसी प्रकार ट्रांस्जेंडर में 5 पिंजौर और 1-1 मोरनी और बरवाला में और 5 रायपुररानी में है। उन्होंने बताया कि कुल 183 पोलिंग स्टेशन स्थापित किये गये है, जिसमें से 13 संवेदनशील और 13 अतिसंवेदनशील घोषित किये गये है।
इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद गगनदीप सिंह, नगराधीश गौरव चैहान, एसडीएम रूचि सिंह बेदी, बीडीपीओ मार्टिना महाजन, तहसीलदार वीरेंद्र गिल, विक्रम सिंघला, नायब तहसीलदार पूनम, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उलक्ष्य में लघु सचिवालय में मनाया जायेगा राष्ट्रीय एकता/राष्ट्रीय संकल्प दिवस

पंचकूला, 29 अक्तूबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि कल 31 अक्तूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उलक्ष्य में उपायुक्त कार्यालय के सभागार में कमरा नंबर 201 प्रथम तल पर प्रात 11 बजे राष्ट्रीय एकता/राष्ट्रीय संकल्प दिवस का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता/राष्ट्रीय संकल्प दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने बताया कि इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में लघु सचिवालय भवन (नवीन व पुरानी) में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलवाई जाएगी।

राजकीय महाविद्यालय कालका में कैनवस आर्ट पर साप्ताहिक कार्यशाला का किया गया आयोजन

पंचकूला, 29 अक्तूबर- श्रीमती अरूणा आसफ अली राजकीय महाविद्यालय कालका में प्राचार्य श्रीमती कामना की अध्यक्षता तथा डॉक्टर रागिनी (प्रभारी महिला प्रकोष्ठ) के दिशा निर्देशन में कैनवस आर्ट पर साप्ताहिक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में सुश्री भावना ने विद्यार्थियों को क्ले तथा पेंट का प्रयोग करके खूबसूरत कैनवास बनाने सिखाएं। इस कार्यशाला में महाविद्यालय के लगभग 40 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
कार्यशाला के समापन पर कार्यवाहक प्राचार्य श्री सुशील कुमार ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया तथा विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए कैनवस की सराहना की।
कार्यशाला को सफल बनाने में महिला प्रकोष्ठ के सदस्य श्रीमती अंजना डॉ सुमन डॉ इंदु श्रीमती गीता कुमारी श्रीमती सविता सुश्री नवनीत नैंसी तथा श्रीमती सविता का योगदान रहा। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य कला के क्षेत्र में उनकी प्रतिभा के आधार पर उद्यमिता का पता लगाना रहा