प्रतियोगिताओं में भाग लेने से निखरता है बच्चों का हुनर-रंजीता मेहता -मानद महासचिव रंजीता मेहता ने मंडल स्तरीय प्रतियोगिताओं का किया शुभारंभ.

चंडीगढ़, 27 अक्टूबर। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद सचिव रंजीता मेहता ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ खेल, कला, सांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि क्रिया कलापों में भागीदारी जरूरी है। बच्चों के सोच का दायरा खुलने से बच्चों के हुनर में निखार आता है और हर क्षेत्र में भागीदारी से भविष्य में निश्चित तौर पर कामयाबी मिलती है।
वे वीरवार को आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में स्थानीय बाल भवन में आयोजित बाल महोत्सव के तहत मंडल स्तरीय प्रतियोगिता कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि संबोधित कर रही थी। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्रतियोगिता में जींद, सिरसा, फतेहाबाद व हिसार के बच्चों ने समूह नृत्य व सोलो डांस में धूम मचाई। कार्यक्रम से पहले मुख्य अतिथि ने बाल भवन परिसर में महिला समूहों द्वारा लगाई गई विभिन्न स्टालों का अवलोकन किया।
मानद महासचिव ने कहा कि बाल भवन द्वारा विभिन्न गतिविधियां आयोजित करके बच्चों को आगे बढऩे के लिए मंच प्रदान करने का कार्य कर रहा है, जोकि प्रशंसनीय है। बच्चों के विकास के लिए कलात्मक मंच बाल भवन द्वारा दिया जा रहा है। समूचे वर्ष कोई न कोई एक्टिविटी करवाई जाती है। आज के समय में बच्चेे जहां शिक्षा के क्षेत्र में मुकाम हासिल कर रहे हैं, वहीं सांस्कृतिक विधाओं में भी आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा बाल कल्याण परिषद बच्चों के हुनर में नई उड़ान जोडऩे का कार्य कर रहा है। सांस्कृतिक मंचों के माध्यम से बच्चों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर मिलता है और उनके आत्म विश्वास में वृद्धि होती है।
जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल ने मुख्यअतिथि का स्वागत करते हुए प्रतियोगिताओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी और बाल भवन द्वारा की जा रही गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि समय-समय पर बाल भवन में विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे डांस, गायन, पेंटिंग तथा भाषण आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। इसके अलावा इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए बच्चों के अभिभावकों को प्रेरित भी किया जाता है। जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल ने मुख्यअतिथि मानद सचिव रंजीता मेहता को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मंडल बाल कल्याण अधिकारी कमलेश चाहर, जिला बाल संरक्षण अधिकारी डा. गुरप्रीत कौर, समाजसेवी भूपेश मेहता, सोनू ग्रोवर, विक्रमजीत, राजेंद्र गनेरीवाला, दलीप जैन, सुरेंद्र वैदवाला, अमित सोनी, भारत भूषण, आनंद बियानी, मंदीप सिंह, डीसीडब्ल्यूओ विनोद कुमार, अनिल सिंगला, जगदीश, सीडब्ल्यूसी चेयरपर्सन अनीता वर्मा, अमित मेहता, कुलदीप कौर सहित विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं, अध्यापकण व बच्चों के अभिभावक मौजूद थे।