पुलिस शहीदों की याद में लगाई हथियारों की प्रदर्शनी*.

पंचकूला, 27 अक्तूबर :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिदेशक श्री पी.के. अग्रवाल के निर्देशानुसार सभी जिलों में 21 अक्तूबर पुलिस स्मृति दिवस से 31 अक्तूबर तक पुलिस शहीदों की याद में अलग-2 कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है जिन निर्देशो के तहत जिला पंचकूला में पुलिस कमीश्रर डॉ हनीफ कुरैशी एंव पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के मार्गदर्शन में एसीपी श्रीमति ममता सौदा के नेतृत्व में आज पुलिस लाईन पंचकूला में पुलिस शहीदों की याद में पुलिस हथियारों तथा लडाकू वाहनों इत्यादि उपकरणों की प्रर्दशनी लगाई गई ।

पुलिस लाइन में हथियारों की प्रदर्शनी लगाकर जवानों को हथियारों के बारे में विस्तार से सीडीआई अजैब सिंह नें जानकारी देते हुए कहा कि आज के दौर में हर जवान को आधुनिक हथियारों की जानकारी होनी चाहिए क्योकि आज की आधुनिक युग में नये -2 तरीके के हथियार आ रहे है उनको सचालिंत करनें , खोलनें तथा बंद करनें के बार में हर जवान को जानकारी दी गई ।

इस मौके पर इन्सपेक्टर बिजेन्द्र सिंह नें बताया कि 21 अक्तबूर का दिन उन दस पुलिस वालों पर समर्पित है जो 1959 में भारत चीन की सीमा पर देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए थें औऱ हर वर्ष 21 अक्तूबर के दिन पुलिस में सेवा करनें के दौरान शहीद होनें वाले कर्मचारियो को याद किया जाता है उन्हें उन्हें श्रद्धांजलि दी जाती है इसके साथ ही पुलिस महानिदेश श्री पी.के अग्रवाल के मार्गदर्शन में 21 अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक पुलिस शहीदों की याद में अलग-2 कार्यक्रम आयोजित करके पुलिस शहीदों का याद किया जाता है और आज इसी उपलक्ष में पुलिस शहीदों की याद में पुलिस हथियारों की प्रदर्शनी लगाकर जानकारी दी गई । इस मौके पर लाईन अफसर बलदेव सिंह, सीडीआई अजैब सिंह, केएचसी बलविन्द्र सिंह, टीएसआई शिवकुमार इत्यादि मौजूद रहें ।