*जानबुझकर कार चढाकर जान से मारनें की कोशिश करनें के मामलें में, 1 काबू ।*
पंचकूला, 27 अक्तूबर :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, थाना प्रभारी रायपुररानी निर्मल सिंह के नेतृत्व में कल दिनांक 27.10.2022 को जान से मारनें की नीयत से कार से टक्कर मारनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सचिन पुत्र स्व. दयाल सिंह वासी गाँव भूड रायपुररानी पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 25.10.2022 को नीरज कुमार वासी गांव भूडदरा रायपुररानी नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह कल दिनांक 25.10.2022 को करीब 2.30 पी.एम पर जब वह अपनें चचेरे भाई आकाश व प्रदीप के साथ गांव दरे का भूड के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर गाँव की तरफ जा रहे थे । जब वह गाँव गनोली के पास पहुँचे तभी रास्तें में सामनें से आ रही अल्टो कार नें सीधा टक्कर शिकायतकर्ता की मोटरसाईकिल में मारी फिर वह मोटरसाईकिल से गिर गये । उसके बाद भी मोटरसाइकिल से गिरनें के बाद भी दोबारा कार सवारों नें दोबारा गाडी चढाकर जान से मारने की नीयत से हमारे उपर हमला किया है जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर भारतीय दंड सहिता की धारा 279/337/307/34 के तहत थाना रायपुररानी में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामलें में आरोपी उपरोक्त को कल दिनांक 25.10.2022 को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।