पुलिस शहीदों की याद में पुलिस लाईन में लगाया मेडिकल कैंप*.
पंचकूला, 26 अक्तूबर :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिदेशक श्री पी.के. अग्रवाल के निर्देशानुसार सभी जिलों में 21 अक्तूबर पुलिस स्मृति दिवस से 31 अक्तूबर तक पुलिस शहीदों की याद में अलग-2 कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है जिन निर्देशो के तहत जिला पंचकूला में पुलिस कमीश्रर डॉ हनीफ कुरैशी एंव पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के मार्गदर्शन में एसीपी श्री राजकुमार रंगा के नेतृत्व में आज पुलिस लाईन पंचकूला में पुलिस शहीदों की याद में मुफ्त मैडिकल कैंप का आयोजन पारस अस्पताल के सहयोग से लगाया गया ।
जिस मेडिकल कैंप में पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों तथा पुलिस परिवार के सदस्यों (महिलाएं तथा बच्चो) की डॉ निखिल (पारस अस्पताल पंचकूला) के अगुवाई में मरीजों की मैडिकल टेस्ट (बीपी, शुगर) इत्यादि की जांच करके दवाई हेतु निशुल्क परामर्श किया गया ।
इस मौके पर डॉ. निखिल नें मरीजों को कहा कि मानसिक सेहत हमारी जिंदगी के हर क्षेत्र को प्रभावित करती है । उन्होंने कहा कि मन की इच्छा का कम होना, चिढ़चिढ़ापन व दिल की धड़कन बढ़ना आदि लक्षण भी मानसिक रोगों में गिने जाते हैं । इसके लिए हमें अच्छी सोच व सुबह शाम सैर करनी चाहिए ।
इस मौके पर डॉ निखिल पारस अस्पताल पंचकूला व उसकी टीम सदस्य राजेश कुमार, रजनी सैणी, लाईन अफसर बलदेव सिंह, टीएसआई शिव कुमार, सीडीआई अजैब सिंह इत्यादि मौजूद रहें ।