*गवाही ना देनें की धमकी देकर जानलेवा हमला के मामलें में 2 गिरफ्तार*.
पंचकूला, 23 अक्तूबर :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, प्रबंधक थाना सेक्टर 14 कर्मबीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस चौकी सेक्टर 16 से एएसआई मुकेश कुमार द्वारा गवाही ना देनें हेतु धमकी देकर जानलेवा हमला करनें के मामलें दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान सुनील पुत्र गोपी चंद तथा दीपक उर्फ तरी पुत्र गोपी चंद वासियान राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 22.10.2022 को पीडित दीपक उर्फ दीपु वासी राजीव कालौनी जब वह सेक्टर 10 से अपनें घर राजीव कालौनी की तरफ जा रहा था तो जब वह अपनें घर के नजदीक पूजा स्टूडियो के पास पहुंचा तो वहां पर उपरोक्त व्यकित दीपक उर्फ तरी तथा सुनील काफी लडकों के साथ खडे थें तभी दीपक उर्फ तरी नें पीडित दीपक को कहा कि पहले मर्डर वालें मुकदमें में हमारी कोई गल्ती नही है और तु हमारे खिलाफ गवाही मत देना जो पीडित दीपक नें कहा कि जो सच है मै वही गवाही दुगां । तभी दोनों भाई दीपक व सुनील पीडित दीपक के साथ बहस और मारपिटाई करनें लगे गये और लडाई झगडा करते समय सुनील नें हाथ में लिये चापड से पीडित दीपक के सीनें पर वार किया जब पीडित नें वार से बचनें हेतु हाथ आगे किया तो चापड सीधा पीडित दीपक की बाजू पर लगा और बाजू की कोहनी कट गई और वह वहां से भाग गये और तुरन्त पीडित को इलाज हेतु नागरिक अस्पताल सेक्टर 06 पंचकूला में भर्ती करवाया गया । जिस बारें थाना सेक्टर 14 में प्राप्त सूचना पर भारतीय दंड सहिता 1860 की धारा 323,307,506,34,195-ए के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में पुलिस नें दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये दोनो आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।