DM Mahavir Kaushik prohibits manufacture, sale and use of all kinds of fire crackers except for green crackers.

*

Panchkula October 19: While exercising powers under the Explosive Act, 1884 and the Explosive Rules, District Magistrate, Sh Mahavir Kaushik has prohibited the manufacture, sale and use of all kinds of fire crackers except for green crackers within the limits of district upto January 31, 2023.
As per the orders, Regional Officer, Haryana State Pollution Control Board, Panchkula has been directed to monitor the air quality regularly and upload the date on the relevant websites.
The Deputy Commissioner of Police, Commissioner Municipal Corporation, Sub Divisional Magistrate, Panchkula and Kalka, all Tehsildars and Naib Tehsildars, BDPOs, ACPs, Executive Officer/Secretary, Municipal Corporation, Panchkula and Municipal Council, Kalka, SHOs of all police stations, Fire Officers, Panchkula and other fire office staff have been directed to enforce this order in letter and spirit. These officers have been directed to conduct raids to enforce this order and submit reports about the same, on a daily basis.
The order further states that air pollution causes serious environmental risk with adverse effect on the health of people particularly vulnerable sections of the population like children, elderly and people with pre-existing respiratory and heart diseases. Amongst various events, bursting of fire crackers is also an important event affecting the air pollution level, as fire crackers not only release metal particles, harmful chemicals and noxious gases in the air but also increase harmful particulate matters with serious adverse impact on the ambient air quality.
The non-compliance or violation of this order will attract relevant penal action as per Indian Penal Code, the Explosive Act, 1884 and the Explosive Rules, 2008.

पटाखों की बिक्री के लिए अस्थाई लाइसेंस जारी करेगा जिला प्रशासन

-20 अक्तूबर को प्रातः 11 बजे तक किए जा सकते हैं आवेदन

पंचकूला, 19 अक्तूबर- जिला प्रशासन द्वारा दीपावली के उपलक्ष्य में पटाखों के लाईसेंस बिक्री हेतु 23 व 24 अक्तूबर को दो दिन के लिए अस्थाई लाइसेंस जारी किए जाएंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उपमण्डल अधिकारी (ना0) पंचकूला डाॅ.ऋचा राठी ने बताया कि पंचकूला शहर में हैफेड के पीछे 12 स्टाॅल तथा नेताजी स्टेडियम रायपुररानी में एक स्टाॅल पर पटाखों की बिक्री के लिए लाईसेंस जारी किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में एसडीएम कार्यालय में 20 अक्तूबर को प्रातः 11 बजे तक आवेदन किये जा सकते हैं। 20 अक्तूबर को सायं 3 बजे आवेदनों की समीक्षा करने के उपरांत अस्थाई लाईसेंस जारी किए जाएंगे।

त्यौहारों के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने विभिन्न क्षेत्रो में स्थित दूध की डेयरियों, किरयाणे की दुकानों व अन्य स्थानों का किया औचक निरीक्षण

पंचकूला, 19 अक्तूबर- त्यौहारों के मद्देनजर आयुक्त खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग, हरियाणा, पंचकूला के द्वारा खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच करने के निर्देशानुसार जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी गौरव शर्मा ने अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ आज विभिन्न दूध की डेयरियों, किरयाणे की दुकानों व अन्य स्थानों जैसे कोल्ड स्टोर, खाद्य पदार्थ बनाने की फैक्टरियों आदि का औचक निरीक्षण किया।
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी गौरव शर्मा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के तहत खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच हेतू खाद्य प्रयोगशाला करनाल में विश्लेषण के लिये भेजे गए। उन्होंने बताया कि जो खाद्य पदार्थ खाने योग्य नहीं थे उन्हें मौके पर नष्ट करवा दिया गया तथा सभी मिठाई विक्रेताओं एवं निर्माताओं व अन्य खाद्य पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों को ताजा व शुद्ध खाद्य पदार्थध्मिठाई ही बेचने की सलाह दी गई। इसके अलावा सभी दुकानदारों को दूषित व बासी मिठाई न बेचने की चेतावनी भी दी गई कि यदि कोई भी दुकानदार ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

इन दुकानों से लिए सैंपल
उन्होंने बताया कि विभाग की टीम द्वारा सेक्टर 9 स्थित विजय डेयरी से दूध व पनीर, सेक्टर 18 स्थित वर्मा डेयरी से दूध व पनीर तथा जसवी एंटरप्राईज़ेज़ से दूध व गुलाब जामुन के सैंपल लिए गए।

अब तब पंचकूला की तीनों मंडियों में 54970 मीट्रिक टन धान की हुई खरीद

-50019 मीट्रिक टन धान का किया जा चुका है उठान

पंचकूला, 19 अक्तूबर- जिला में खरीफ सीजन 2022-23 में सरकारी खरीद एजंसियों द्वारा धान की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। अब तब जिला की तीन मंडियों में 54970 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है, जिसमें से 50019 मीट्रिक टन धान का उठान किया जा चुका है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि खरीफ सीजन 2022-23 में जिला में दो सरकारी खरीद एजंसियों- हैफेड तथा हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा धान की खरीद की जा रही है।
उन्होंने बताया कि अब तक हैफेड द्वारा 37850 मीट्रिक टन व हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 17120 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। इसी प्रकार हैफेड द्वारा 34350 मीट्रिक टन व हरियाणा हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 15669 मीट्रिक टन का धान उठान किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि 18 अक्तूबर को हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा बरवाला अनाज मंडी से 10400 मिट्रिक टन धान की खरीद की गई जबकि पंचकूला अनाज मंडी से 69 मिट्रिक टन तथा बरवाला अनाज मंडी से 272 मिट्रिक टन धान का उठान किया गया। इसी प्रकार 18 अक्तूबर को हैफेड द्वारा पंचकूला अनाज मंडी से 750 मिट्रिक टन तथा रायपुररानी अनाज मंडी से 700 मिट्रिक टन धान की खरीद की गई और पंचकूला अनाज मंडी से 200 मिट्रिक टन, बरवाला अनाज मंडी से 400 मिट्रिक टन तथा रायपुररानी अनाज मंडी से 900 मिट्रिक टन धान का उठान किया गया।

जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम द्वारा सीएमई का किया आयोजन

पंचकूला 19 अक्टूबर- विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम पंचकूला द्वारा सेक्टर -1 स्थित रेड बिशप में एक सीएमई का आयोजन किया गया। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस हर वर्ष 10 अक्तूबर को मनाया जाता हैं।
सीएमई का उद्घाटन महानिदेशक स्वास्थ्य सेवा, हरियाणा डॉ सोनिया त्रिखा ने किया।
इस अवसर पर निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं हरियाणा, डॉ आर एस पूनिया, सिविल सर्जन, पंचकूला डॉ मुक्ता कुमार, पीएमओ पंचकूला, डॉ राजीव कपूर और मानसिक स्वास्थ्य की नोडल अधिकारी डॉ स्नेह सिंह और डॉ एम पी शर्मा भी उपस्थित थे।
इस सीएमई के लिए मनोचिकित्सा विभाग, पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ के प्रमुख वक्ताओं को आमंत्रित किया गया था। पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ के विशिष्ट वक्ताओं द्वारा जेरियाट्रिक साइकियाट्री जैसे डिमेंशिया, डिलिरियम, डिप्रेशन, चिंता, बच्चों और किशोरों में मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों और मानसिक स्वास्थ्य देखभाल अधिनियम जैसे विभिन्न विषयों को प्रस्तुत किया गया।

CME conducted by District Mental Health Programme

Panchkula October 19: On occasion of World Mental Health Day, which is celebrated on October 10 every year, a CME was conducted by district mental health programme Panchkula at Red Bishop in Sector-1 here.
The CME was inaugurated by Director General Health Services, Haryana Dr Sonia Trikha.
Director Health Services Haryana, Dr R. S Poonia, Civil Surgeon, Panchkula Dr Mukta Kumar, PMO Panchkula, Dr Rajeev Kapoor and Nodal officer of Mental Health Dr Sneh Singh and Dr M.P Sharma were also present on this occasion.
Key speakers from department of Psychiatry, PGIMER Chandigarh were invited for this CME. Various topics ranging from geriatric psychiatry like Dementia, Delirium, Depression, Anxiety, mental health issues in children and adolescents and Mental Health Care Act were presented by the distinguished speakers from PGIMER Chandigarh.

खंड सत्रीय ग्रामीण महिला खेल कूद प्रतियोगिता का बेहलों में करवाया गया आयोजन

-18-30 वर्ष आयु वर्ग व 30 -45 वर्ष के आयु वर्ग की महिलाओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में लिया हिस्सा

पंचकूला, 19 अक्तूबर- महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी डॉक्टर सविता नेहरा द्वारा खंड सत्रीय ग्रामीण महिला खेल कूद प्रतियोगिता का बेहलों में आयोजन करवाया गया जिसमें खण्ड मोरनी की ग्रामीण महिलाओं ने 18-30 वर्ष के आयु वर्ग में 400 व 300 मीटर की दौड़ व साइकिल रेस तथा 30 -45 वर्ष के आयु वर्ग में मटका, आलू चमच व 100 मीटर की दौड़ में भाग लिया गया।
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीया स्थान प्राप्त करने पर नकद पुरस्कार के तौर पर 2100, 1100 व 750 की राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे विजेताओं के खातों में डाली जाएगी। कार्यक्रम में 112 डायल का स्टाफ, चैकी इंचार्ज श्री मुकेश कुमार ने खेल कूद में सुरक्षा प्रधान करवाने में सहयोग किया।
विभाग से सुपरवाइजर सुनील कुमारी, तनुश्री, क्लर्क परमजीत, आंगनवाड़ी वर्कर व आंगनवाड़ी हेल्पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी विजेताओं को जिला स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बधाई दी गयी। इस अवसर पर उपस्थित सभी प्रतिभागियों को स्वास्थ्य व पोषण सम्बंधित जानकारी दी गयी।