जिला परिषद पंचकूला चुनाव में वार्ड नंबर 7 से मनदीप कौर के आफिस का शुभारंभ डेराबस्सी से विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने किया।

बरवाला।19/10/22, जिला परिषद पंचकूला चुनाव में वार्ड नंबर 7 से मनदीप कौर के आफिस का शुभारंभ डेराबस्सी से विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने किया। उनके साथ आम आदमी पार्टी के जिला प्रधान सुरेंद्र राठी भी उपस्थित थे। इस मौके पर कुलजीत सिंह रंधावा ने कहा कि जैसे पंजाब में साफ सुथरी सरकार बनाई है ऐसे ही मनदीप कौर को जीतवा कर जिला परिषद में भेजें यह आप लोगों के काम करेगी। इस मौके पर जिला प्रधान व राष्ट्रीय परिषद के सदस्य सुरेंद्र राठी ने कहा कि आम आदमी पार्टी पूर्ण रूप से मनदीप कौर का समर्थन करती है और पूरी पार्टी इसके साथ काम करेगी और इसको जिता कर जिला परिषद में लेकर आएगी। इस मौके पर गांव के और बरवाला के काफी लोग पहुंचे हुए थे लोगों ने एक मत से हाथ उठाकर मनदीप कौर को जिताने की शपथ ली इस मौके पर किसान नेता व प्रमुख समाजसेवी वकील सिंह कहा कि मैंने किसान आंदोलन में बहुत अच्छा काम किया इलाके की जनता मेरे साथ है इस अवसर पर अमरीक सिंह, सरपंच जय किशन सैनी, गुरविंदर बरेली, तेजपाल राणा, मास्टर सोहन सिंह, हाईकोर्ट की लीगल सेल की सेक्रेटरी विनस ढाका जिला उपाध्यक्ष जगमोहन सिंह राजवीर दलाल,सूबेदार केसर सिंह, कुलदीप बरवाला, बूटा सिंह, हरबंस मान, मेजर बरवाला कांटा सैनी, जगदीप राणा आदि मौजूद थे।