एंटी नारकोटिक्स सेल नें हैरोईन तस्कर को लिया रिमांड पर*.
पंचकूला 19 अक्तूबर :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में नशे की रोकथाम हेतु एटीं नारकोटिक्स सेल की विशेष टीम गठित की गई है जिस टीम का नेतृत्व उप.नि. सुरेन्द्र पाल सिंह द्वारा करते हुए उप.नि. गुरपाल सिंह के द्वारा कल दिनांक 18.10.2022 को नशीला पदार्थ हैरोईन सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान श्याम उर्फ शम्मी पुत्र रामस्वरुप वासी गाँव टँगरा कन्गन कालका जिला पंचकूला उम्र 35 साल के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 18 अक्तूबर 2022 को एटीं नारोटिक्स सेल की टीम गस्त पडताल करते हुए रामबाग रोड कालका कोशल्या नदी पुल के पास मौजूद थी तभी झोपडियों की तरफ से एक व्यकित दिखाई दिया जो पुलिस की गाडी को देखकर भागनें की कोशिश करनें लगा जिस व्यकित को एटीं नारोटिक्स की टीम नें काबू करके पुछताछ की । जिस व्यकित नें अपना नामपता श्याम उर्फ शम्मी पुत्र रामस्वरुप बताया जिस व्यकित की तलाशी लेनें पर नशीला पदार्थ हैरोइन 4.34 ग्राम बरामद करके आरोपी के खिलाफ थाना कालका में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । मामलें में गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश जिला अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।