चुनाव को लेकर शस्त्र लाइसेंस धारकों से हथियार जमा करवानें हेतु अपील :- डीसीपी पंचकूला ।*
पंचकूला 17 अक्तूबर :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह नें जिला परिषद तथा पंचायत समिति के चुनावों को लेकर, कालका, पिन्जोर, चण्डीमन्दिर तथा रायपुररानी क्षेत्र में लाइसेंस धारको से हथियार जमा कराने की अपील करते हुए कहा कि चुनावों को शांतिपूर्वक, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से सभी लाइसेंस धारक अपनें-अपनें हथियार नजदीकी थाना में जमा करवाएं ।
पुलिस उपायुक्त नें कहा कि कालका, पिन्जोर, चण्डीमन्दिर, रायपुरानी क्षेत्र में थाना प्रभारियो से भी निर्देश दिए गये कि थाना अधीन क्षेत्र में जिन-जिन लोगों के पास लाइसेंसी हथियार है या जिन्होंने लाइसेंसी हथियार रखे हुए हैं, उन सभी के हथियारों को चुनाव से पहले संबंधित पुलिस थाने में जमा करवाये जायें । चुनाव के दौरान किसी के पास भी कोई हथियार नहीं होना चाहिए । पुलिस उपायुक्त ने बताया कि जो लोग अपने लाइसेंसी शस्त्र जमा नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।