सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालें पाँच जुआरियो को किया काबू ।

30.08.2021 पंचकूला

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि जिला पंचकूला में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही की जा रही है । और जिला पंचकूला में जुआरियो के खिलाफ कडी कार्यवाही करते हुए कल दिनाक 29 अगस्त तो पाँच आरोपियो को अलग अलग स्थानों से जुआ खेलतें हुए गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो की पहचान बिजेन्द्र पाल पुत्र रमेशपाल वासी इन्द्रिरा कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला , राजकुमार पुत्र मोतीराम वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ, मदन लाल पुत्र रुपल वासी सैक्टर 08 पंचकूला , मेहबुब पुत्र मुन्ना वासी बुढणपुर सैक्टर 17 पंचकूला तथा राहुल उर्फ गुम्मा वासी खडक मन्गौली जिला पंचकूला के रुप में हुई । जुआरियो के पास सें 16210 रुपयें बरामद करके आरोपियो के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके कार्यवाई की गई ।