श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने भगवान परशुराम भवन सेक्टर-12 में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का किया उद्घाटन.
पंचकूला, 31 जुलाई- हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज भगवान परशुराम भवन सेक्टर-12 में आरोग्य भारती संस्था, अतुल्य प्रयास व शैल्बी होस्पिटल्स मौहाली के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर श्री गुप्ता ने डाॅ. सचिन कौशिक द्वारा लिखित पुस्तक ’द प्रश्यूट आॅफ लाॅस्ट यन्त्रा, ए स्पिरिचवल थ्रीलर’ का लोकार्पण भी किया।
श्री गुप्ता ने निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर के आयोजन के लिये जागृत ब्राह्मण सभा को बधाई देते हुये कहा कि ब्राह्मण सभा द्वारा पिछले 15-20 वर्षों से स्वास्थ्य जांच शिविर, पौधारोपण, गरीब कन्याओं का विवाह जैसे अनेक समाज सेवा के कार्य करवाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के जांच शिविर लोगों की सेहत के लिये अत्यंत महत्वपूर्ण है और लोगों को विशेषकर गरीब व्यक्तियों को इस शिविर का बहुत लाभ हुआ है। उन्होंने कहा कि ये हर्ष का विषय है कि सरकार के साथ साथ गैर सरकारी संस्थायें व अन्य सामाजिक संस्थायें भी समाज सेवा के कार्यो में बढ़चढ़कर भाग लें रही है।
उन्होंने कहा कि डाॅ. सचिन कौशिक ने अपनी किताब ’द प्रश्यूट आॅफ लाॅस्ट यन्त्रा, ए स्पिरिचवल थ्रीलर’ में अपने जीवन के अनुभवों को सांझा करते हुये बताया है कि किस प्रकार से मन को शांत रखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस पुस्तक में डाॅ. सचिन द्वारा उनके मरीजों की जीवन गाथा को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की पुस्तकें पढ़ने से मन को शांति तो मिलती ही है साथ में अध्यात्मिक शक्ति का विकास होता है। उन्होंने कहा कि मरीजों को ठीक करने में दवाईयों के साथ साथ अध्यात्मिक शक्ति का भी विशेष योगदान है।
जागृत ब्राह्मण सभा की मांग पर श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने नगर निगम महापौर को भगवान परशुराम चैक के नवीनीकरण के लिये शीघ्र ही एस्टीमेट तैयार करने को कहा।
नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल ने निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करने के लिये जागृत ब्राह्मण समाज को शुभकामनायें देते हुये कहा कि इस जांच शिविर से पंचकूला के नागरिकों को लाभ मिलेगा। उन्होनंे कहा कि सभा द्वारा समय समय पर इस प्रकार के समाज सेवा के कार्य किये जाते है, जिसके लिये सभा बधाई की पात्र है।
जागृत ब्राह्मण सभा के प्रधान श्री एमपी शर्मा ने मुख्यातिथि श्री ज्ञानचंद गुप्ता का स्वागत करते हुये कहा कि सभा द्वारा समय समय पर स्वास्थ्य जांच शिविर के साथ साथ अनेक समाज सेवा के कार्य करवाये जाते हैं। उन्होंने बताया कि सभा की ओर से हाल ही में 3 रक्तदान शिविर पर तीन स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया गया हैं। उन्होंने बताया कि सभा द्वारा भगवान परशुराम भवन का नवीनीकरण किया गया हैं। भवन में एसी के साथ साथ लिफ्ट की व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता द्वारा इस भवन के निर्माण के लिये 11 लाख रुपये की राशि का योगदान दिया गया था, जिसके लिये सभा उनका धन्यवाद करती हैं।
निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में लगभग 150 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। इस शिविर में शैल्बी होस्पिटल्स के डाक्टरों द्वारा ईसीजी, बीपी, शुगर व यूरोलाॅजी व गायनोक्लाॅजी से संबंधित निशुल्क टेस्ट किये गये।
इस अवसर पर बीजेपी जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद जय कौशिक, जागृत ब्राह्मण सभा के सदस्यों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
पंचकूला, 31 जुलाई- हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सीबीएसई की 12वी कक्षा में 99.08 प्रतिशत अंक लेकर देशभर में टाॅप करने वाले छात्र हितेशवर शर्मा व 99 प्रतिशत अंक लेने वाले छात्र अबीर के निवास पर पंहुचकर उन्हें अपनी शुभकामनायंें व आशीर्वाद दिया। हितेशवर शर्मा व अबीर भवन विद्यालय सेक्टर-15 के छात्र है।
विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता हितेशवर शर्मा के सेक्टर-10 स्थित निवास स्थान पर पंहुचे व उन्हें अपनी शुभकामनायें दी। इस अवसर पर हितेशवर के पिता एक्साईज क्लेक्टर, एचसीएस श्री आशुतोष राजन, माता श्रीमती मिनाक्षी शर्मा, बडा भाई मुनीश्वर शर्मा व बहन नमीता शर्मा, मेयर कुलभूषण गोयल, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद सोनिया सूद व बीबी सिंगल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
श्री गुप्ता ने हितेशवर को बधाई देते हुये कहा कि हितेशवर ने सीबीएसई की 12वी कक्षा में परिणामों में पूरे भारत में पहला स्थान प्राप्त कर पंचकूला के साथ साथ हरियाणा का नाम भी रोशन किया हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि वे आगे भी इसी प्रकार मेहनत व लग्न से पढ़ाई करते हुये देश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि 4 जून 2021 को प्रधानमंत्री श्री मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पिछली कक्षाओं के बोर्ड कक्षाओं के टाॅपर के साथ बातचीत की थी, जिसमें हितेशवर शर्मा भी शामिल थे। उन्होंने कहा कि श्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत से छात्रों में एक नई उर्जा का संचार हुआ था।
श्री गुप्ता ने कहा कि उनका हमेशा से ही प्रयास रहा है कि पंचकूला को एजुकेशन हब के रूप में विकसित किया जाये, जहां बच्चों को बेहतर शिक्षा सुविधायें मिल सके। उन्होंने कहा कि इसके लिये पंचकूला में जगह भी चिन्हित की गई है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा पंचकूला में एजुकेशन सिटी व मेडिसिटी स्थापित करने की घोषणा की गई है और इस दिशा में कार्य प्रगति पर है।
हितेशवर शर्मा के पिता एक्साईज क्लेक्टर, एचसीएस श्री आशुतोष राजन ने कहा कि उन्हें अपने बेट हितेशवर शर्मा की उपलब्धि पर गर्व हैं। उन्होनंे कहा कि विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज हितेशवर को आशीर्वाद देकर उसका हौंसला बढ़ाया हैं, जिससे निश्चित तौर पर ही हितेशवर को भविष्य में और बेहतर करने की प्रेरणा मिलेगी।
हितेशवर शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता के प्रयासों से आज पंचकूला ने शिक्षा के क्षेत्र में एक नई पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि जब आपके रोलमाॅडल आपका हौंसला बढ़ाते है तो निसंदेह आपको आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। हितेशवर ने कहा कि वह आगे चलकर समाज सेवा के क्षेत्र में अपना केरियर बनाने चाहते है।
श्री गुप्ता ने 99 प्रतिशत अंक लेने पर अबीर को भी दी शुभकामनायें व बधाई।
इससे पूर्व श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने अबीर के सेक्टर-11 स्थित निवास स्थान पर पंहुचकर उन्हें बधाई व आशीर्वाद दिया। श्री गुप्ता ने अबीर का मार्गदर्शन करते हुये कहा कि वे जीवन में लक्ष्य निर्धारित करते हुये मेहनत करें। उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होंने स्वयं अपना उदहारण देते हुये कहा कि वे ’वर्क हार्ड एंड ट्रस्ट गाॅड’ यानि मेहनत करो व भगवान पर विश्वास रखों की नीति पर चलते हुये समाज की सेवा कर रहे है। उन्होंने कहा कि अबीर ने 12वीं कक्षा में 99 प्रतिशत अंक हासिल किये है जो उनकी मेहनत व परिश्रम का परिणाम है।
अबीर के पिता डाॅ ए. कौशल व माता डाॅ सरिता कौशल ने कहा कि उन्हें अपने बेटे की उपलब्धि पर खुशी है और वे अपने आप को गौरवांवित महसूस कर रहे है। उन्होंने कहा कि वे चाहते है कि भविष्य में भी उनका बेटा इसी तरह मेहनत व परिश्रम से आगे बढ़े व देश, प्रदेश के साथ साथ पंचकूला का नाम रोशन करें।
इस अवसर अबीर ने श्री ज्ञानचंद गुप्ता का उनके घर पंहुचने पर धन्यवाद किया। अबीर ने कहा कि श्री गुप्ता के आशीर्वाद व मार्गदर्शन से उन्हें और बेहतर प्रदर्शन करने में सहायता मिलेगी।
इस अवसर पर मेयर कुलभूषण गोयल, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद जय कौशिक व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
पंचकूला, 31 जुलाई- कृषि विज्ञान केन्द्र ( केवीके ) पंचकूला की प्रभारी डॉ श्रीदेवी ने बताया कि केवीके के सभी शिक्षक व गैर शिक्षक अधिकारियों ने हरियाणा कोरोना रिलिफ फंड में अपना योगदान दिया तथा चैधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कर्मचारियों ने स्वेच्छा से हरियाणा कोरोना रिलीफ फण्ड में दान दिया है।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बी.आर. काम्बोज ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल को उनके चण्डीगढ़ स्थित कार्यालय में 1 करोड़ 3 लाख 2 हजार 321 रूपये का चैक सौंपा। कुलपति प्रोफेसर बी.आर. काम्बोज ने बताया कि एचएयू के शिक्षक और गैर शिक्षक कर्मचारियों ने अपनी स्वेच्छा से अपने एक महीने के मूल वेतन का दस प्रतिशत हरियाणा कोरोना रिलीफ फण्ड में देने का निर्णय लिया था। गौरतलब है कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने गु्रप डी के कर्मचारियों से यह दान न लेने का फैसला लिया था, लेकिन गु्रप डी कर्मचारियों ने कुलपति से मिलकर उनके इस शुभ कार्य में स्वेच्छा से आहुति डालने का निर्णय लेते हुए एक दिन का वेतन दान किया।
कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय ने जिले के छह गांवों को गोद लेकर उनमें कोरोना मेडिकल की अपू्रवड किट जिला स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से गांवों में भिजवाई। साथ ही विश्वविद्यालय की ओर से सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए कोरोना के समय जरूरतमंद पीड़ितों के लिए करीब 200 किं्वटल सूखी लकड़ी नगर निगम को सौंपी गई ताकि जरूरतमंद कोरोना मृतकों के परिजनों की सहायता हो सके और उनके परिजनों का अंतिम संस्कार किया जा सके।
इसके अलावा विश्वविद्यालय परिसर में कोरोना जांच शिविर व टीकाकरण शिविर आयोजित किए गए। विश्वविद्यालय के बाहरी केंद्रों पर भी इस प्रकार के कैंपों का आयोजन किया गया और अधिक से अधिक किसानों, युवाओं व महिलाओं को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय ने कोरोना महामारी के समय जिला प्रशासन का भी भरपूर सहयोग किया और समय-समय पर कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई गई। इसके अलावा केंद्र व राज्य सरकार की ओर से जारी हिदायतों का विश्वविद्यालय में लगातार अनुसरण किया गया। इसी के चलते समय-समय पर विश्वविद्यालय परिसर को सेनेटाइज करवाया गया और लोगों को मास्क, सेनेटाइजेशन व सामाजिक दूरी के प्रति जागरूक किया गया।