पुलिस उपायुक्त पंचकूला ने नदी, नालो के पास जानें सें मनाही के लिए की लोगो सें की अपील  ।

31 जुलाई 2021

 पचंकूला ।

                                पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (आईपीएस) के द्वारा जिला पंचकूला से लगती नदियो –नालों के पास जानें पर पुर्ण रुप सें प्रतिबन्ध लगातें हुए धारा 144 लागू की गई है । क्योकि अक्सर बरसात के इस मौसम नदी, नालों का बहाव बढ जाता है । जिसके कारण कुछ लोग इन नदी के किनारें पर बच्चें, व्यस्क नहातें है जिनकी जान, माल की सुरक्षा के लिए धारा 144 लागू की गई है । और अचानक आई बरसात से घग्गर एवं इसकी सहायक नदियों का जल स्तर बढ जाता है । तथा बाढ जैसी स्थिति भी बन जाती है । जिसके कारण जान व माल का भारी नुक्सान हो सकता है । इस सम्बन्ध में नदी किनारो पर जानें से पूर्ण रुप से प्रतिबन्ध लगाया गया । अगर कोई व्यकित इन आदेशो की उल्लंघना करता पाया गया । तो उसके खिलाफ धारा 188 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज करके कडी कार्यवाही की जायेगी ।

पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (आईपीएस) नें आप लोगो से अपील करते हुए कहा कि पंचकूला क्षेत्र से लगती घग्गर नदी, टाँगरी नदी, कौशल्या नदी व अन्य नालों, पुल के पास जानें से मनाही करते हुए लोगो से कि अपील कि इस बरसात के मौसम में किसी भी नदी, नालें , ना को खुद जायें । ना अपनें बच्चो को जानें दें । क्योकि अक्सर बच्चे पानी में नहातें हुए खेल करतें है इस सम्बन्ध में किसी भी प्रकार से लापरवाही ना करें । अगर कोई व्यकित /बच्चा नदी किनारें पाया गया यो कोई नहाता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जायेगा ।