डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला नें ट्राई सिटी से चोरी की गई 8 मोटरसाईकिल बरामद की गई ।

31 जुलाई 2021

 पचंकूला ।

                         

                                    पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (आईपीएस) के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में चोरी की वारदातों पर कडी कार्यवाई करते हुए डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला के इन्चार्ज निरिक्षक मोहिन्द्र सिह व उसकी टीम नें आरोपी कपील उर्फ डाकु पुत्र विजय कुमार वासी गाँव बीड घग्गर चण्डीमन्दिर को दिनाक 28 जुलाई को मोटरसाईकिल चोरी के मामलें अभियोग न. 83/2021 ,धारा 379 भा0द0स0 थाना सैक्टर 20 पंचकूला में गिरफ्तार किया गया था । आरोपी को पेश अदालत तीन दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया । जो दौरान रिमाण्ड डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम नें चोरी की हुई 8 मोटरसाईकिल बरामद की गई है । जो आरोपी नें यह मोटरसाईकिल पंचकूला ,चण्डीगढ या मौहाली ट्राई सिटी से चोरी की गई है । जो यह मोटरसाईकिल अलग अलग कम्पनी की है जिनमें से एक एक्टीवा, चार मोटरसाईकिल स्पैलण्डर प्लस, उसके अलावा तीन बाईक स्पोर्टस है जिसमें यामाह व प्लसर कम्पनी की है । आरोपी से अभी अन्य ट्राई सिटी में की गई चोरी की वारदातों का खुलासा हो सकता है । आरोपी अपनें साथियो के साथ मिलकर ट्राई सिटी में मोटरसाईकिल को चोरी करके बेच देते थें ।