पंचकूला पुलिस नें अवैध रुप से शराब पिलाने व परोसन के मामलें में रैस्ट्रोन्ट में रेड करते हुए मालिक सहित छह आरोपियो को किया गिरफ्तार ।
पंचकूला-30/7/21 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि जिला पंचकूला में होटल, कैफें में अवैध रुप सें शराब पिलानें परोसनें व हुक्का बार वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई की जा रही है । इस सम्बन्ध में आज दिनाक 30 जुलाई को प्रंबधक थाना पिन्जौर निरिक्षक रामपाल सिह व उसकी टीम नें रैस्ट्रोरैन्ट कैफें में अवैध रुप से शराब परोसनें व अवैध शराब के मामलें में आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो की पहचान मनीष ठाकुर पुत्र शिवदयाल वासी शान्ति नगर कालका, बहादुर सिंह पुत्र मनसिया राम वासी गांव कासौली थाना भोज नगर जिला सोलन हिमाचल प्रदेश, कमलदीप पुत्र राकेश वर्मा वासी गांव कुमडा सैक्टर 68 मौहाली पंजाब , अजय पुत्र राजेन्द्र वासी बीड घग्घर पंचकूला, अश्वनी पुत्र छोटे लाल वासी सैक्टर 19 पंचकूला तथा गुरजीत सिंह पुत्र हर चन्द सिंह वासी विश्वकर्मा कालौनी पिन्जौर के रुप में हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिनाक 30 जुलाई 2021 को मुखबर खास नें पुलिस थाना पिन्जौर में सूचना दी कि चील ऑउट रैस्टोरैन्ट कालका पिन्जौर रोड पर ) में द्वितिय तल पर बनी HUTS में अवैद्य शराब पिलानें व परोसनें का कार्य बिना लाईसैन्स सें करते है । पुलिस नें सूचना प्राप्त करके बताई गयें रैस्टोरेन्ट मे जाकर रेड की गई । जो रेड के दौरान सैकण्ड फ्लौर में बनी एक HUTS में कुछ नौजवान लडके HUTS के अन्दर शराब का सेवन करते हुये मिले । जिन्होनें नें अपना नाम पता उपरोक्त बताया और इन व्यकितयो के पास सें एक ब्लैण्डर प्राईड की आधी खाली बोतल मिली और इनके कब्जें से दो अग्रेजी बोतल अलग सें मिली । और इन आरोपियो से शराब की बोतल को कब्जा पुलिस में लिया गया । और आरोपियो को गिरफ्तार करके मैडिकल करवाया गया । और मालिक मनीष ठाकुर पुत्र शिवदयाल जो कि रैस्ट्रोन्ट कैफें मालिक व स्टाफ बहादुर सिंह व कमलदीप से आबकारी लाईसैन्स शराब पिलाने व परोसन बारे परमिट मांगा गया जो कोई लाईसैन्स व परमीट पेश ना कर सके । आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना पिन्जौर में धारा 61(1)A-4-2020, 72C-4-2020 हरियाणा आबकारी अधिनियम 2020 के तहत मामला दर्ज करके आरोपियो को गिऱप्तार करके कार्यवाई की गई