पंचकूला पुलिस नें सार्वजनिक स्थानों पर जुआ खेलनें वालें अपराधियो को पकडनें के लिए अभियान चलाकर 06 आरोपियो को किया गिरफ्तार ।

28 जुलाई 2021

 पचंकूला ।

                                      

                                      पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (आईपीएस) के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में अपराधो की रोकथाम हेतु सार्वजनिक स्थानों पर जुआ खेलनें वालों के कडी कार्यावाही हेतु अपराधियो को पकडनें के लिए अभियान चलाया हुआ है । जिस अभियान के तहत पंचकूला पुलिस नें कल दिनाक 27 जुलाई को अलग अलग स्थानों पर जुआ खेलनें वालें 6 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो की पहचान अनिल पुत्र ज्ञांन चन्द वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला ,सुरजीत पुत्र रणधीर सिह वासी झुग्गी खडक मन्गौली पुराना पंचकूला , योगेश कुमार पुत्र सोमनाथ वासी धालूवाल पिन्जौर पंचकूला , धीरज पुत्र जितेन्द्र कुमार वासी सैणी मौहल्ला पिन्जौर , मुन्ना लाल पुत्र बुध सैन वासी खडक मन्गौली पुराना पंचकूला तथा राजेन्द्र उर्फ बीरु कुमार वासी गाँव महेशपुर सैक्टर 21 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक जिला पंचकूला में अवैध शराब का धन्धा, नशीला पदार्थो की तशकरी करनें व  सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कडी कार्यवाई की जा रही है जो कल दिनाक 27 जुलाई 2021 को पंचकूला पुलिस नें अलग अलग स्थानों पर रेड करके 6 उपरोक्त आरोपियो को गिऱप्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो के पास सें जुआ राशि 6565/- राशि बरामद की गई है । और आरोपियो के खिलाफ अलग अलग थानों में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है । इसके अलावा पंचकूला पुलिस नें पिछलें सप्ताह 14 आरोपियो के खिलाफ कार्यवाई कर चुकी है ।