पंचकूला पुलिस नें मोटरसाईकिल चोर आरोपी को लिया एक दिन के पुलिस रिमाण्ड ।

27 जुलाई 2021

 पचंकूला ।

                      पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी सैक्टर 25 पंचकूला की टीम नें मोटरसाईकिल चोर करनें वालें आरोपी गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान बिन्द्र पुत्र सुनील कुमार वासी गाँव रुडकी रायपुररानी पंचकूला के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ईस्वर पुत्र रामकला वासी सैक्टर 26 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि जब वह दिनाक 26 जुलाई 2021 को अपनी मोटरसाईकिल 11.00 बजें रात को डयुटी से घर पर आया तो अपनी मोटरसाईकिल को घर के बाहर खडा कर दिया गया था । जब शिकायतकर्ता नें सुबह उठकर देखा तो वहा पर उसकी बाईक नही मिली जिसको किसी अनजान व्यकित नें चोरी कर लिया गया है । जिस प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में धारा 379 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । और मामलें में आगामी अनुसधान कार्यवाई करते हुए कल दिनाक 26 जुलाई 2021 को आऱोपी उपरोक्त के द्वारा मोटरसाईकिल चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार करके मोटरसाईकिल को बरामद करके आरोपी को पेश अदालत ज्युडिशियल भेजा गया ।