पंचकूला पुलिस नें अलग अलग स्थानों सें तीन जुआरियो को किया गिऱप्तार ।
27 जुलाई 2021
पचंकूला ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पंचकूला क्षेत्र में अवैध जुआ खेलनें व अवैध शराब की धन्धा व नशीला पदार्थो की तशकरी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई हेतु अभियान चलाया हुआ है । जिस अभियान के तहत पंचकूला पुलिस नें कल अलग अलग स्थान सें जुआ खेलनें वालें तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो की पहचान सुखबीर पुत्र रामबिलास वासी गाँव फतेहगन्ज जिला बरैली उतर प्रदेश हाल झुग्गी सकेतडी पंचकूला को गाँव सकेतडी के पास सें जुआ खेलनें के मामलें में जुआ राशि 750/-रुपयें ,मन्दीप पुत्र सुरजा वासी खडक मन्गौली पुराना पंचकूला को खडक मन्गौली सें जुआ राशि 505/- रुपयें सहित व अमनदीप सिह पुत्र गन्जा राम वासी रेलवें कालौनी कालका को कालका क्षेत्र सें जुआ राशि 1480/-रुपये सहित गिरफ्तार करके आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत थाना क्षेत्र में मामला दर्ज करके आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । तीनो आरोपियो से जुआ राशि 2735 रुपयें बरामद करके कार्यवाई की गई ।