रेवाड़ी में 10 वर्षीय युवती से गैंगरेप : नेशनल एससी कमीशन ने हरियाणा सरकार से मांगा जवाब.
चंडीगढ़, 26 जुलाई: डीसी व एसपी रेवाड़ी के उदासीन रवैये को देखते हुए राष्ट्रीय अनुसूचति जाति आयोग ने रेवाड़ी में 10 वर्षीय युवती से सात लडक़ों द्वारा गैंगरेप के मामले में हरियाणा के मुख्य सचिव व डीजीपी को तुरंत एक्शन टेकन रिपोर्ट पेश करने को कहा है।
आयोग के चेयरमैन विजय सांपला के आदेश पर हरियाणा सरकार को भेजे गए दूसरे रिमाइंडर नोटिस में अधिकारियों को आगामी 30 जुलाई तक एक्शन टेकन रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है।
गौरतलब है कि आयोग द्वारा बीती 24 जून के 15 दिन के नोटिस व 12 जुलाई को भेजे 7 दिन के रिमाइंडर नोटिस के बावजूद संबंधित अधिकारियों ने इस मामले की एक्शन टेकन रिपोर्ट पेश नहीं की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती 24 मई को रेवाड़ी में 10 वर्षीय युवती का 7 युवकों द्वारा गैंगरेप की एक न्यूज एजैंसी में खबर छपी थी, जिसमें 6 युवक 10-12 वर्ष की उम्र के बताए गए थे। युवकों का एक ग्रुप स्कूल के पास ग्राउंड में खेल रहा था, जहां उक्त 10 वर्षीय लडक़ी का बलात्कार हुआ। इस घटना की वीडियो जून माह में युवकों द्वारा शेयर कर दी गई, जो कि उक्त पीडि़त लडक़ी के पड़ोसी के पास भी पहुंची, जिससे इस मामले की जानकारी पीडि़त परिवार को पता चली।
आयोग ने कहा कि संवेदनशील मामले को देखते हुए हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव व डीजीपी के साथ-साथ रेवाड़ी के डीसी व एसपी को भी नोटिस भेजकर तुरंत एक्शन टेकन रिपोर्ट मांगी गई है।