पंचकूला पुलिस नें अश्लील विडियो बनाकर ब्लैकमेल करके 9 लाख ऐठनें वालें आरोपी को किया गिरफ्तार व लिया दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर ।

26 जुलाई 2021

 पचंकूला ।

                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि प्रंबधक पुलिस थाना पिन्जौर रामपाल व उसकी टीम नें अपनी साली की अश्लील विडियो बनाकर अपना साली को ब्लैकमैल करनें वालें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान राजेश कुमार पुत्र रघुवीर सिह वासी सैक्टर 27 गुरुग्राम के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला वासी अब्दुलापुर पिन्जौर नें सहायक आयुक्त कार्यालय कालका में शिकायत दर्ज करवाई कि उसका एक पैट्रोल पम्प सैक्टर 03 पंचकूला में है और दिनाक 03.07.2021 को उसके पैट्रोल पम्प पर एक होण्डा सिटी गाडी तेल डलवानें के लिए आई । जिसनें पेट्रोल डलवाकर अपनी गाडी को भगा कर लें गयें । जिस बारें पुलिस चौकी सैक्टर 21 पंचकूला में शिकायत दर्ज करवाई गई । वह गाडी उसके रिश्तेदार जीजा की थी । जिसनें शिकायतकर्ता की कुछ अश्लील फोटो शिकायतकर्ता को भेजकर डिलिट कर दिए । उसनें कहा कि शिकायत वापिस लें लों नही आपकी बहन को बदनाम कर दुँगा धमकी दी । शिकायतकर्ता नें कहा कि वह उसके घर पर भी आया और महिला के साथ जबरदस्ती गल्त सम्बन्ध बनाए फिर उसकी विडियो बनाकर ब्लैकमेल करते 9 लाख रुपयें ले लिए । अगर तुने किसी को इस बारे बताया तो मैं तेरे भाइयो का मार दूंगा और तेरी विड़ियो तेरे पति के पास भेज दंगा और तेरा घर खराब कर दूंगा  जिस बारें पुलिस थाना पिन्जौर में शिकायत प्राप्त होनें पर आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना पिन्जौर में  धारा 376, 384,386, 500, 506, IPC वा 67,67-A IT ACT के तहत मामला दर्ज कर लिया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश करते आरोपी को कल दिनाक 25 जुलाई को गिरफ्तार करके कालका कोर्ट में पेस करके दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।