पंचकूला पुलिस नें अलग अलग स्थानों से जुआ खेलनें वालें पाँच आरोपियो को किया गिरफ्तार.

26 जुलाई 2021

 पचंकूला ।

                        पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि जिला पंचकूला में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालें  व सट्टेबाजी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यावाई हेतु अपराधो की रोकथाम व अपराधियो को पकडनें के लिए अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत कल दिनाक 25 जुलाई 2021 को पुंलिस नें अलग अलग स्थानों से जुआ खेलनें वालें आरोपियो को जुआ राशि सहित गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो की पहचान नवीन पुत्र स्व. राम तिलक वासी खडक मन्गौली पंचकूला को माजरी चौक सें, अजय कुमार पुत्र जय सिह वासी भैरो की सैर का कालका क्षेत्र सें , राजिन्द्र सिह पुत्र अर्जुन सिह वासी शेरवाल गेट पास अन्गुरवाली मस्जिद पटियाला को सैक्टर 20 पंचकूला सें ,अहिद अली पुत्र दादिक अहमद वासी रसुलपुर नाँगल बिजनौर हाल वर्मा कालौनी हाल वर्मा कालौनी मण्डवाल पिन्जौर को पिन्जौर सें तथा ओम प्रकाश पुत्र दिवान चन्द वासी गाँव शाहपुर नानकपुर पिन्जौर सें जुआ खेलनें के मामलें में गिरफ्तार किया गया है आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना क्षेत्र में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया । और गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो सें जुआ राशि 6380/- रुपयें बरामद करके कडी कार्यवाई की गई