डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला नें नशीला पदार्थ हिरोईन सहित आरोपी को भेजा जेल ।

25 जुलाई 2021

पचंकूला ।

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि जिला पंचकूला में अवैध नशीला पदार्थो की तस्करी व अवैध रुप से कारोबार करनें वालें आरोपियो के खिलाफ कडी कार्यवाई हेतु अभियान चलाया हुआ है जो पंचकूला पुलिस नें अवैध नशीला पदार्थ की तशकरी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई करते हुए कल दिनाक 24 जुलाई को डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम नें अवैध नशीला पदार्थ हिरोईन के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान विजय उर्फ डीडा वासी बापु धाम कालौनी सैक्टर 26 चण्डीगढ के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम नें कल दिनाक 24 जुलाई 2021 को अपराधो की रोकथाम हेतु पिन्जौर कालका में मौजूद थी । डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम मल्लाह मोड पचकुला शिमला हाईवे की तरफ मेन हाईवे पर गाडी सरकारी साईड में मौजूद थी । तभी अचानक 10-15 मिनट के बाद वहा पर एक नौजवान लडका पैदल पैदल हाईवे की तरफ सें आता हुआ दिखाई दिया । जो पुलिस पार्टी को देखकर पीछे तरफ मुडकर वापिस पैदल पैदल तेज कदमों से चलनें लगा । जिस व्यकित पर शक की बुनाह पर पुलिस पार्टी नें उस व्यकित को काबू करके पुछताछ की जिसनें अपना नाम पता विजय उर्फ डीडा उपरोक्त बताया । जिस पर शक की बुनाह पर तालाशी लेंनें पर नशीला पदार्थ हिरोईन बरामद की गई । जिसका इलैक्ट्रोनिक वजन 4.43 ग्राम पाया गया । और आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना पिन्जौर में धारा 21-61-85 एन.डी.पी.एस के तहत मामला दर्ज करके आरोपी नशीला पदार्थ हिरोईन सहित आरोपी को गिऱफ्तार पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।