ऑनर वेलफेयर सोसाइटी एसोसिएशन ने हवन कर किया पौधारोपण मानव जीवन की सुरक्षा के लिए पौधे लगाना बहुत जरूरी: सुरेंद्र राठी.
पंचकूला।25/7/21, जी एच ऑनर वेलफेयर सोसाइटी एसोसिएशन ने सेक्टर 27 के पार्क अंदर एक की हवन का आयोजन किया गया। इस प्रोग्राम में ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी के काफी लोगों, महिलाएं और बच्चे ने भी भाग लिया। इस हवन का आयोजन आर्य समाज के बैनर तले पुनीत आर्य ने करवाया। उन्होंने हवन से होने वाले फायदों के बारे में सभी को अवगत कराया। हवन करने से वातावरण शुद्ध होता है। पुराने समय से हवन की आयोजन हमारे समाज में चलते रहे है। उन्होंने सात्विक भोजन करने पर भी जोर दिया सोसायटी के प्रधान सतवीर धनखड़ ने कहा कि वैदिक काल से ही हवन होता रहा है और हमारी संस्कृति में शामिल है। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के जिला प्रधान सुरेंद्र राठी ने पार्क में पौधारोपण किया। राठी ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए मानव जीवन की सुरक्षा के लिए पौधे लगाना बहुत जरूरी है। सभी व्यक्तियों को पौधे लगाकर बच्चों की तरह उनका संरक्षण करना चाहिए। पेड़-पौधों से हमें जीवन यापी आॅक्सीजन के साथ-साथ छाया, फल, लकड़िया व औषधियां प्राप्त होती हैं। हर नागरिक का फर्ज बनता है कि वह अपने आसपास की जगह पर पौधे लगाए। उन्होने कहा कि मानव जीवन में वनों का बहुत महत्व है। पेड़-पौधों से हमें जीवन यापी आॅक्सीजन प्राप्त होती है। सावन के महीने में हवन के आयोजन में नसीब सिंह राकेश पंडित, सचिव सुरजीत सिंह, डॉ अजीत सिंह गिल, डॉ यशपाल, कोषा अध्यक्ष ईश्वर सिंह श्रीमती विजय ढा डा , रामकुमार देशवाल, हजारीलाल, किरण बाला, धन सिंह, प्रीति आर्य रामनिवास दलाल काफी गणमान्य लोगों ने हवन में आहुति दी।