पंचकूला पुलिस नें अवैध जुआ खेलनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई करते हुए तीन आरोपियो को किया गिरफ्तार व 17250/- रुपयें जुआ राशि बरामद की ।

23 जुलाई 2021

पचंकूला ।

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (आईपीएस) नें जिला पचंकूला अवैध नशा व जुआ खेलनें वालों के खिलाफ कार्यवाई हेतु अभियान चलाया हुआ है । जिस अभियान के तहत कार्यवाई करते हुए पुलिस चौकी सैक्टर 16 के इन्चार्ज व उसकी टीम नें कल दिनांक अवैध जुआ के मामलें में तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो की पहचान धर्मेन्द्र पुत्र ओम प्रकाश वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला , विनोद खुराना पुत्र मुलखराज वासी सैक्टर 15 पंचकूला तथा सन्नी पुत्र रामधर वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कल दिनाक 22 जुलाई को पुलिस चौकी सैक्टर 16 पंचकूला की टीम गश्त व पड़ताल अपराधो क रोकथाम हेतु लेबर चौक पर मौजूद तें । जो मुखबर खास नें सूचना दी कि राजीव कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला मकान के सामनें सरेआम गली में धर्मेन्द्र ,विनोद खुराना तथा सन्नी सरेआम गली में पैसें दाँव लगाकर जुआ खेल रहें है जो पुलिस नें सूचना पाकर मौका पर जाकर रेड की गई । जो मौका पर सें उपरोक्त आरोपियो के द्वारा पैसें सें हाथो मे ताश पतें खेलनें के जुर्म में उपरोक्त आरोपियो को काबू किया गया । जो आरोपियो के पास सें कुल जुआ राशि 17250 रुपयें बरामद की गई । आरोपियो के खिलाफ जुआ अधिनियम कें तहत पुलिस थाना सैक्टर 14 पंचकूला में मामला दर्ज किया जाकर उपरोक्त् आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।