पंचकूला पुलिस ने अवैध खनन के मामलें में आरोपी को किया गिरप्तार ।
16 जुलाई 2021
पचंकूला ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी बरवाला की टीम ने अवैध खनन के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरप्तार किये गयें आरोपी की पहचान सुरेन्द्र सिह पुत्र धर्म सिह वासी गाँव जलौली पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनाक 01.03.2021 को खनन अधिकारी, खान एंव भू-विज्ञान विभाग, पंचकुला की टीम व पुलिस की टीम के द्वारा अवैध खनन कर खनिज चोरी करने बारें सूचना प्राप्त होनें पर गांव जलौली के निरीक्षण के दौरान एक टीप्पर रेत से भरा हुआ बिना किसी बिल पकडा गया था जो उपरोक्त वाहन कब्जा में लेकर मालिक द्वारा अपने वाहन को छुडवाने हेतु माननीय राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण, नई दिल्ली के दिनांक 23.04.2019 व 19.02.2020 व इसके अतिरिक्त राज्य खनन नियम 2012 के नियम 102 के अनुसार पर्यावरण क्षति पूर्ति राशि, खनिज का जुर्माना, रायल्टी व कीमत की जायें जो अब तक जुर्माना जमा नही करवाया जानें पर टीपर मालिक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करते हुए आदेशों की उल्लघंना बारे खनन अधिनियम 1957 की धारा 21(4A) व IPC की धारा 379 के तहत के तहत पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया । जो मामलें में आगामी अनुसधान कार्यवाई करते हुए कल दिनाक 15 जुलाई को आरोप को गिरफ्तार करके कार्यवाई की गई ।