पंचकूला पुलिस नें मोबाईल चोरी करनें के मामलें में आरोपी को किया गिरफ्तार.
16 जुलाई 2021
पचंकूला ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस चौकी मढावाला की टीम नें चार मोबाईल चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान शिवम सागर पुत्र सुनील सागर वासी गाँव मन्डी देहात जिला सभाल हाल होटल बददी बद्दी हिमाचल प्रदेश के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक शिकायत जगदेव कुमार वासी पुत्र हेमराज वासी मतलोवा,थाना चेनैनी जिला उधमपुर(जम्मू कश्मीर) हाल वर्मा कोलोनी,गांव खोखरा थाना पिजौंर नें शिकायत दर्ज करवाई कि हिन्दुस्तान यूनिलीवर कम्पनी ,बद्दी में लेबर का काम करता हूँ । और उसके साथ उसके तीन साथी भी साथ रहते हे जो दिनाक 12.07.2021 की रात को जब वह अपनें कमरें पर आकर खाना खाकर सो गयें तो सुबह उटकर देखा दो चारो साथियों के कोई नामालूम व्यकित मोबाईल चोरी करके ले गया । जिस बारें पुलिस चौकी मढावाला में शिकायत प्राप्त होनें पर धारा 380,457 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें में आगामी तफतीश कार्यवाई अमल में लातें हुए मोबाईल चोरी करनें वालें आरोपी को कल दिनाक 15 जुलाई को गिरफ्तार करके कार्यवाई की गई ।