डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला नें पैसे से भरा बैग छिन्नें वालें दो आरोपियो को किया काबू एक को भेजा जेल व एक को लिया पुलिस रिमाण्ड पर ।
पचंकूला15 जुलाई 2021 ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया डिटैक्टिव स्टाफ के इन्चार्ज मोहिन्द्र सिह व उसटी टीम नें दिनाक 11.01.2021 को गाँव अलीपुर के पास सें पैसो के बैग छिन्नें कें मामलें में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मोहित कुमार उर्फ मोनू पुत्र बलकार सिह वासी डेरा थान्दडो रोड इस्माईलाबाद जिला कुरुक्षेत्र के रुप में हुई । दुसरे आरोपी की पहचान आकाश उर्प काशी पुत्र बीरबल वासी सती कालौनी गाँव राजौद जिला कैथल हाल शाहा अम्बाला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनाक 11.01.2021 को शिकायतकर्ता अनिल पुत्र जयपाल गाँव रत्तेवाली नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह इको सर्विस स्टेशन खगेंसरा मे नौकरी करता हूँ वह इस पम्प पर मैनेजर के रुप में गुरनाम कार्यक्रत है और दिनाक 11.01.2021 को जब वह अपनी बाईक पर दो दिन का कैश 408877/- रुपयें जमा करवानें के लिए आध्रा बैंक मे जा रहे थे तभी अचानक मार्बल फैक्टरी के पास 2:50 पी.एम के करीब आगे की तरफ सें तीन मोटर साईकल व एक एक्टीवा पर 7 से 8 लडको सवार लडको नें रोका लिया जिन्होनें अपनें हाथ में लिए हुयें डंडे व पाईप से मारने लगे और उन लडको ने हमारा नोटो ( CASH ) से भरा बैग छीनने का प्रयास किया लेकिन हम मौका से भाग कर पास के अलीपुर बैंक में घुस गयें और पैसा जमा करवा दिया । जिस बारें पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में सूचना प्राप्त होनें पर उपरोक्त व्यकितयो के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में धारा 398 IPC के तहत मामला दर्ज किया गया । और मामलें का आगामी अनुसधान में कार्य करते हुए कल दिनाक 14 जुलाई को गिरफ्तार को पेश अदालत को दो दिन का पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।