उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने जिला में हो रहे अवैध अतिक्रमण व निर्माण को रोकने के लिये आवश्यक कदम उठाने के दिये निर्देश।
पंचकूला, 15 जुलाई- उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने आज संबंधित अधिकारियों को जिला में हो रहे अवैध अतिक्रमण व निर्माण को रोकने के लिये आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, स्थानीय निकाय व नगर निगम अपनी-अपनी जमीनों की तारबंदी करें तथा वहां अपने विभागों के बोर्ड लगवाये ताकि भविष्य में ऐसे अवैध अतिक्रमण व निर्माण ना हो।
श्री विनय प्रताप सिंह आज अपने कार्यालय में अवैध अतिक्रमण व निर्माण को लेकर गठित की गई समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
श्री विनय प्रताप सिंह ने कहा कि यह संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी होनी चाहिये कि वे अपने-अपने विभागों की जमीनों पर अवैध अतिक्रमण ना होने दें। उन्होंने कहा कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, स्थानीय निकाय व नगर निगम के अधिकारी ऐसे स्थानों का निरीक्षण करें जहां अस्थाई व स्थाई अवैध अतिक्रमण हो रहा हैं और उसकी रिपोर्ट समिति की अगली बैठक में प्रस्तुत करें।
उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण और निर्माण के खिलाफ समयबद्ध व बिना किसी रूकावट के कार्रवाह सुनिश्चित करने के लिये विभाग के अधिकारियों को मेजिस्ट्रेट पाॅवर देने का निर्णय लिया गया हैं। उन्होंने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, नगर निगम पंचकूला व नगर परिषद कालका को अपने ऐसे अधिकारियो ंकी सूची उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये ताकि मंडलायुक्त की स्वीकृति उपरांत उन्हें पाॅवर डेलीगेट की जा सके।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि हाल ही में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता की अध्यक्षता में पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में हो रहे अवैध अतिक्रमण को लेकर हुई बैठक में लिये गये निर्णयों पर प्रमुख्यता के आधार पर कार्रवाही की जाये। बैठक के दौरान हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, नगर निगम पंचकूला व नगर परिषद कालका ने अवैध अतिक्रमण व निर्माण को लेकर जुलाई माह में की जा रही कार्रवाही का शैड्यूल उपायुक्त के समक्ष प्रस्तुत किया। उन्होंने तीनों विभागों को निर्देश दिये कि वे अगस्त माह का शैड्यूल भी जल्द से जल्द प्रस्तुत करें ताकि अवैध अतिक्रमण व निर्माण के विरूद्ध समयबद्ध तरीके से कार्रवाही की जा सके।
श्री विनय प्रताप सिंह ने कहा कि पिछली बैठक के निर्णय के अनुसार पुलिस उपायुक्त द्वारा पुलिस की 10 सदस्यीय डेडीकेटीड टीम का गठन किया गया है जो संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित करते हुये पंचकूला के साथ-साथ पिंजौर व कालका में अवैध अतिक्रमण व निर्माण को हटाने में सहायता करेंगी। उन्होंने कहा कि यह देखने में आया है कि मौके पर अलग अलग पुलिस अधिकारियों के पंहुचने पर आपसी तालमेल की समस्या आती थी, जिसके कारण डेमोलिशन की कार्रवाही पूर्णत सफल नहीं हो पाती थी। उन्होंने कहा कि अलग से पुलिस की इस टीम के गठित होने से संबंधित विभागों के साथ आपसी तालमेल तो बेहतर होगा ही, साथ ही समय पर पुलिस सहायता उपलब्ध हो सकेगी।
इस अवसर पर एसडीएम कालका राकेश संधु, नगर परिषद कालका की कार्याकारी अधिकारी निशा शर्मा, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, नगर निगम पंचकूला तथा पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।