अवैध अतिक्रमण, अवैध निर्माण हटानें के लिए पुलिस फोर्स की टीम गठित :- डीसीपी पंचकूला.

पचंकूला 15 जुलाई 2021।

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि जिला पंचकूला में अवैध अतिक्रमण, अवैध निर्माण समस्या शहर पंचकूला, में समस्या से निजात पानें के लिए पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (आईपीएस) के नेतृत्व में अवैध अतिक्रमण, अवैध निर्माण हटानें के लिए सम्बन्धित विभाग (हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण) ,(हुड्डा विभाग) व (नगर निगम विभाग) के साथ सहयोग के रुप में कार्य करनें हेतु एक पुलिस की 10 मैम्बर की स्थाई टीम तैयार की गई है व इसके अलावा जरुरत पडनें पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स दी जायेगी ।

इसके साथ ही नोडल अधिकारी श्री उमेद सिह (HPS) नें कहा कि पुलिस ने शहर में अतिक्रमण के खिलाफ मुहिम चलाई । इस मुहिम के तहत किसी प्रकार की कोई भी उल्लंघना पाई गई तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाई की जायेगी । और यह अभियान लगातार कार्य करनें हेतु जारी रहेगा । इसके अलावा अवैध अतिक्रमण, निर्माण की टीम के साथ कार्य करनें हेतु यातायात इन्सपैक्टर सुखदेव सिह को भी लगाया गया है ।

इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त पचंकूला के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में 101 स्ट्रैन्जर व्यकित जो कि पंचकूला मे आकर अवैध झुग्गी झोपडी बनाते है उनके खिलाफ पर्चे अजनबी काट उनके स्थाई थाना में भेजें जा चुके है इसके अलावा गन्दगी फैलानें वालें जिनसे गन्दगी बीमारी फैलनें की आंशका रहती है ऐसे 30 लोगो के खिलाफ धारा 133 सी.आर.पी.सी. के तहत कार्यवाही की जा चुकी है । और इसके अलावा अवैध अतिक्रमण हेतु HSVP विभाग की टीम के साथ दुर्व्यहार व सरकारी डयुटी में बाधा पहँचानें वालें तीन लोगो के खिलाफ धारा 283/186/332/353 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज करके तीन व्यक्तियो को गिरफ्तार करके कडी कार्यवाई की जा चुकी है ।