पंचकूला पुलिस ने उदघोषित अपराधी को किया गिरफ्तार ।

पचंकूला14 जुलाई 2021 ।

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस थाना सैक्टर 20 पंचकूला की टीम नें माननीय अदालत के आदेशो की उल्लंघना करनें वालें अपराधी को दिनाक 13 जुलाई को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान साहिल सन्धीर पुत्र सोढी राम वासी सन्त नगर बस्ती जलंधर के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक माननीय अदालत श्री विरेन कादयान जे.एम.आई.सी. पंचकूला के आदेशानुसार दिनांक 05.02.2020 को उदघोषित अपराधी किया जानें पर पुलिस थाना सैक्टर 20 पंचकूला में धारा 174-ए भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें का आगामी अनुसधान कार्यवाई करते हुए उपरोक्त आरोपी को कल दिनाक 13 जुलाई को गिरफ्तार किया गया ।