पंचकूला पुलिस ने अवैध शराब के मामलें में आरोपी को अवैध शराब सहित आरोपी किया गिरफ्तार ।
पचंकूला 14 जुलाई 2021।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना कालका की टीम नें अवैध शराब के बेचनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई की जा रही है । जो अवैध शराब के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गयें आरोपी की पहचान पवन कुमार पुत्र सतप्रकाश वासी कुराडी मौहाल्ला कालका के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनाँक 13.07.2021 को आबकारी इन्सपैक्टर वा पुलिस की टीम के साथ कबाड़ी की दुकान, शक्ति नगर कालका में अवैध शराब की बिक्री की सुचना पाकर रेड की गई जो जहा से एक व्यकित उपरोक्त पवन कुमार पुत्र शत प्रकाश वासी लोवर कुराडी कालका को अवैध शराब 18 अध्धे देसी शराब सहित गिरफ्तार किया गया । और आरोप को गिरफ्तार करके आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना कालका में धारा 61(1)(A)-4-2020 हरियाणा आबकारी संशोधित अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाकर आरोपी उपरोक्त को अवैध देस्सी शराब सहित गिरफ्तार किया गया ।