पंचकूला पुलिस नें मर्डर के मामलें सलिप्त आरोपियो को किया गिरफ्तार ।
पचंकूला13 जुलाई 2021 ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस थाना सैक्टर 14 की टीम नें मर्डर के मामलें में सलिप्त आऱोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो की पहचान महीपाल पुत्र सुखराम वासी इन्द्रा कालौनी तथा दुसरा जुनाईल आरोपी के रुप में हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता रिन्कू पुत्र बिन्दर वासी इन्द्रा कालौनी सैक्टर 16 पंचकुला नें शिकायत दर्ज करवाई कि उपरोक्त आरोपी सहित अन्य आरोपियो नें मिलकर शिकायतकर्ता व उसके घर परिवार के सदस्यो के साथ मारपिटाई लडाई झगडा किया गया जो लडाई झगडा के दौरान उपरोक्त आरोपियो सहित अन्य आरोपियो ने शिकायतकर्ता के पिता पर चाकू से वार किया था । जिस बारें पुलिस थाना सैक्टर 14 में सूचना प्राप्त होनें पर उपरोक्त आरोपियो सहित अन्य आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 14 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया । जो मामलें में धारा 148,149,323,302,506 IPC के तहत मामला दर्ज किया गया । मामलें जाँच तफतीश करते हुए कल दिनाक 12 जुलाई को उपरोक्त मामलें में सलिप्त आरोपियो को गिरफ्तार करके कार्यवाई की गई । जो मामलें में आरोपी उपरोक्त को पेश जिला अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया । तथा दुसरे जुनाईल आरोपी को पेश जुनाईल अदालत कार्यवाई की गई ।