क्राईम ब्रांच पंचकूला नें नकली शराब की फैक्टरी के मामलें में आरोपी को लिया पुलिस रिमाण्ड पर ।
पचंकूला12 जुलाई 2021 ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला के इन्चार्ज अमन कुमार व उसकी टीम नें नकली शराब की फैक्टरी का धन्धा करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गयें आरोपी की पहचान राकेश कुमार उर्फ कल्लू पुत्र शमशेर सिह वासी गाँव मछरौली जिला पानीपत उम्र 33 साल के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनाक 25.05.2021 को क्राईम ब्रांच पंचकूला व सी.एम प्लाईंग की टीम के साथ इण्डस्ट्रीयल एरिया पंचकूला में Water filtration system (RO) की आड में नकली शराब की फैक्टरी का भडांफोड करते हुए काफी मात्र में नकली शराब व शराब बनानें वाला सामान व लिक्विड मैटिरियल बरामद करके आरोपियो के खिलाफ धारा 420,308,120 –B IPC, 61- 4-20 Exice Act के तहत पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया था । जो मामलें का आगामी अनुसंधान क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला के द्वारा अमल में लाया गया । जो मामलें में आगामी अनुसधान करते हुए सलिप्त उपरोक्त को कल दिनाक 11 जुलाई 2021 को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत तीन दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।