क्राईम ब्रांच पंचकूला नें 15 ग्राम हिरोईन सहित आरोपी को लिया पुलिस रिमाण्ड पर.

पचंकूला11 जुलाई 2021 ।

क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकूला के इन्चार्ज कर्मबीर सिह व उसकी टीम नें नशीले पदार्थो की रोकथाम हेतु नशीला पदार्थ हिरोईन के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान शिव कुमार पुत्र कुँवर पाल सिह वासी गाँव ताल बिबियाना जाला बुलन्दशहर हाल बिटना पिन्जौर के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए बिटना रोड पिन्जौर के पास मौजूद थी । जो तभी वहा पर से आई.टी.आई कें पास एक नौजवान लडका पुलिस की गाडी को देखकर पीछे की तरफ भागनें लगा । जो शक की बुनाह पर क्राईम ब्रांच पुलिस की टीम नें उस नौजवान लडके को काबू करके पुछताछ की गई जिसनें अपना नाम शिव कुमार पुत्र कुंवरपाल सिंह वासी गांव ताल बिबियाना जिला बुलन्दशहर हाल किरायेदार बिटना पिंजौर बतलाया तभी उस नौजवान नें अपनी पहनी पैन्ट की जेब के अन्दर सें कुछ सामान निकालकर फैकनें लगा । पुलिस की टीम नें वह सामान काबू करके देखा तो उसके अन्दर से नशीला पदार्थ हिरोईन बरामद की गई । जिसका इलैक्ट्रोनिक वजन 15 ग्राम हुआ । आरोपी को नशीला पदार्थ सहित काबू करके आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना पिन्जौर में धारा 21-61-85 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आऱोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।