पंचकूला पुलिस नें राजीव कालौनी हुए मर्डर के मामलें में तीन आरोपियो को किया गिरफ्तार .

पचंकूला 09 जुलाई 2021 ।

.
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी सैक्टर 16 के इन्चार्ज उप0नि0 सुशील कुमार व उसकी टीम नें कल दिनाक 08 जुलाई 2021 को इन्द्रा कालौनी सैक्टर 16 पंचकूला के मर्डर के मामलें में तीन आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपियो की पहचान सतीश कुमार पुत्र हरपाल वासी इन्द्रा कालौनी , सन्नी पुत्र सतीश कुमार तथा विक्की पुत्र सतीश कुमार वासी इन्द्रा कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रिन्कु पुत्र बिन्दर वासी इन्द्रा कालौनी सैक्टर 16 पंचकूला नें पुलिस चौकी सैक्टर 16 पंचकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि वह नगर निगम पंचकूला में सफाई का कार्य करता है और दिनाक 08 जुलाई 2021 को जब वह अपनें घर पर 8.30 शाम को उसका पडौसी सतीश कुमार पुत्र हरपाल सिह शिकायतकर्ता के घर के बाहर गली शिकायतकर्ता की पिता की साईकिल को उठाकर उसके पिता के ऊपर मारी औऱ जो आरोपी सतीश कुमार नें शिकायतकर्ता के पिता के साथ गाली गलौच करना शुरु कर दिया और फिर वह कुछ देर बाद वह अपनें अन्य साथियो के साथियो को साथ लेकर लाठी डण्डे व लोहे की राडे तथा चाकु के साथ आ गयें शिकायतकर्ता के पिता जी पर लडाई झगडा शुरु कर दिया फिर जोर से आवाज लगाई कि आज बिन्दर को यही पर जान से मार दो तभी उन्होनें नें चाकू को शिकायतकर्ता के पिता जी दाहिनी छाती मे मारा औऱ चाकू लगनें के बाद शिकायतकर्ता के पिता जी वही जमीन पर गिर गयें औऱ फिर उन्होनें शिकायतकर्ता की माता माता सरोज व विकाश को लोहे की राड से व माता जी को सिर मे डण्डे मारें । तभी इलाज के लिए शिकायतकर्ता के पिता जी को नागरिक अस्पताल सैक्टर 06 पंचकूला में ले जाया गया जहाँ पर डाक्टर साहब ने शिकायतकर्ता के पिता को चैक करने उपरान्त मृत धोषित कर दिया था जिस बारें पुलिस चौकी सें सुचना प्राप्त होनें पर उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ धारा 148,149,323,302,506 के तहत मामला दर्ज किया गया । मामलें में आगामी कार्यवाई करते हुए आज दिनाक 09.07.2021 को मर्डर करनें वालें दो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया । जो आरोपियो को कल दिनाक 10 जुलाई को माननीय अदालत में पेश किया जायेगा ।