पंचकूला पुलिस नें पोक्शो एक्ट के मामलें में आरोपी को भेजा जेलं ।

पचंकूला09 जुलाई 2021 ।

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि महिला थाना पंचकूला की टीम नें पोक्शो एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार किये गयें आरोपी की पहचान रविन्द्र वासी पंचकूला के रुप में हुई । जो जानकारी के मुताबिक दिनाक 04.07.2021 को पीडिता के वारसान नें शिकायत दर्ज करवाई गई है कि उपरोक्त नाम के व्यकित नें शिकायतकर्ता की बेटी के साथ गल्त काम किया है और पीडीता लडकी के धमकी भी दी है कि आपके पिता वा भाई को जान से मार दुँगा । जिस शिकायत पर महिला थाना पंचकूला नें तत्पर्ता से कार्यवाई करते हुए धारा 6 पोक्शो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें का आगामी अनुसधान मे लातें हुए महिला थाना पंचकूला की टीम नें उपरोक्त पोक्शो एक्ट के मामलें में उपरोक्त आरोपी को कल दिनाक 08 जुलाई को गिरफ्तार किया गया । और आरोपी को पेश जिला अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।