– आजादी के रंग प्रकृति के संग थीम पर शक्ति भवन, पंचकूला में कला प्रदर्शनी आयोजित हुई।

पचंकूला, 09 जुलाई – बिजली विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री पी. के दास ने कहा की चित्रकला मनुष्य के आदिम युग की वैश्विक भाषा है। मानवता के विकास के साथ-साथ कला का स्वरूप भी परिवर्तित रहा है। आधुनिक समय में ललित कला के क्षेत्र में भारत अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

श्री दास आज शक्ति भवन, सेक्टर 6, पंचकूला में प्रकर्ति संरक्षण को समर्पित कला कृतियों की चित्रकला प्रदर्शनी का उद्धघाटन करने के उपरांत संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि कला यदि अपने समकालीन प्रश्नों के समाधान से भूमिका निभाती है तो निश्चित ही वह समय अपने लोगों में सृजन संवाद का सर्वोत्तम मंच बन जाता है। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग अपने उपभोक्ताओं एवं बिजली कर्मियों में संवाद के लिए निरंतर ऐसे आयोजन करता रहेगा।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, कुलदीप सिहाग ने कहा कि कला प्रदर्शनी के माध्यम से समाज के सभी वर्गों को प्रकृति के संरक्षण का महत्व बताने का सकारात्मक प्रयास किया गया है। अध्यक्षता करते हुए प्रबंध निदेशक, एचपीजीसीसल मोहम्मद शाईन ने कहा कि प्रकृति ही जीवन का आधार है हमें इस तथ्य को समझना होगा।

धन्यवाद ज्ञापन करते हुए प्रबंध निदेशक, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम श्री शशांक आनंद ने कहा कि युवाओं को अब प्रकृति संरक्षण का सहयात्री बनना होगा।

विदित है कि पर्यावरण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव, श्रीमती धीरा खडेलवाला की प्रेरणा से एच.वी.पी.एन. के प्रबंध निदेशक, टी.एल. सत्यप्रकाश, सदस्य सचिव प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, श्री एस. नारायणन के माध्यम से आॅनलाईन चित्रकला कार्यशाला का आयोजन किया गया था जिसमें कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, रोहतक विश्वविद्यालय, पंजाब विश्वविद्यालय, जामिया मिलिया विश्वविद्यालय एवं दिल्ली विश्वविद्यालयों के ललितकला विभाग के प्राध्यापकों एवं शौधार्थियों ने जीवंत भागीदारी निभाई।

इस आॅनलाईन कार्यशाला में लगभग 20 कलाकृतियों का निर्माण किया गया। शुक्रवार को आयोजन स्थल पर चंडीगढ़ के प्रख्यात चित्रकार रविन्द्र कुमार ने कला प्रदर्शन किया। इस अवसर पर वित्त निदेशक, डीपी तिवारी, निदेशक तकनीकी परियोजना, आर.के. जैन, संजीव बंसल, मुख्य अभियंता प्रशासन अंजुम चुग, ओएसडी योगेश गुप्ता, एसई विजिलैंस इकबाल सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।

उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह द्वारा जिला परिषद पंचकूला की सीटो/वार्डों की आरक्षण प्रक्रिया ड्रॉ के माध्यम से की गई पूरी
-आरक्षण प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से वीडियोग्राफी के माध्यम से लोगों के सामने हुई सम्पन्न – उपायुक्त
पंचकूला, 9 जुलाई- उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह द्वारा आज जिला सचिवालय पंचकूला के मीटिंग हाल में हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन (संशोधित) नियम 2021 के नियम 5 में किये गये प्रावधान अनुसार जिला परिषद पंचकूला की सीटो/वार्डों का आरक्षण (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जाति की महिलाओं, पिछड़ा वर्ग ए व महिलाओं के लिये किया गया।
आरक्षण की प्रक्रिया के दौरान गणमान्य व्यक्तियो ंकी उपस्थिति में पिछड़ा वर्ग ए के लिये दो वार्ड आरक्षित करने हेतू ड्रॉ निकाला गया।
ड्रॉ निकालने उपरांत उपायुक्त ने बताया कि जिला परिषद पंचकूला के वार्ड नंबर 9 को अनुसूचित जाति (महिला) तथा वार्ड नंबर 2 को अनुसूचित जाति (महिला के अलावा) आरक्षित किया गया है। इसी प्रकार वार्ड नंबर 3 को पिछड़ी जाति ए (महिला) और वार्ड नंबर 6 को पिछड़ी जाति ए (महिला के अलावा) आरक्षित किया गया है।
उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 5, 7 और 10, को महिलाओं के लिये आरक्षित किया गया है जबकि वार्ड वार्ड नंबर 1, 4, 8 को महिलाओं के अलावा आरक्षित किया गया है।
उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि आज पंचकूला जिला परिषद के वार्डों की आरक्षण प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से वीडियोग्राफी के माध्यम से लोगों के सामने सम्पन्न की गई। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की अधिसूचना के अनुसार जिले में 10 वार्डों के लिए विभिन्न श्रेणियों में आरक्षण करने की प्रक्रिया को पूर्ण किया गया। उन्होंने कहा कि वार्ड-9 अनुसूचित जाति (महिला) के लिए आरक्षित किया गया है जबकि वार्ड-2 को अनुसूचित जाति (महिला के अलावा) आरक्षित किया गया हैं। इसी प्रकार, वार्ड-3 को पिछड़ी जाति -ए (महिला) के लिए और वार्ड-6 को पिछड़ी जाति-ए (महिला के अलावा) आरक्षित किया गया है।
उन्होंने बताया कि जो वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं उनमें वार्ड नंबर, 5,7 और 10 शामिल है तथा ऐसे वार्ड जो महिला के अलावा आरक्षित किए गए है उनमें वार्ड नंबर 1, 4 और 8 शामिल है।
इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला ऋचा राठी, एसडीएम कालका राकेश संधु, नगराधीश सिमरनजीत कौर, सीईओ जिला परिषद निशु सिंगल, डीडीपीओ शंकर गोयल मोजूद थे।
फोटो कैप्शन- 1 से 2 उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह जिला सचिवालय पंचकूला के मीटिंग हाल में हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन (संशोधित) नियमावली 2021 के नियम 5 में किये गये प्रावधान अनुसार ड्रा ऑफ लॉट के माध्यम से ड्रॉ निकालते हुये।