पंचकूला पुलिस नें जमीन पर कब्जा करके धमकी देनें के मामलें में आरोपी को किया गिरफ्तार.
पचंकूला 07 जुलाई 2021।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें जमीन को लेकर जान से मारनें व केश में फसवानें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी की पहचान गुरदेव सिह उर्फ मोला पुत्र दलेल सिह वासी रामनगर अलबेला पिन्जौर उम्र 47 साल के रुप में हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बलबीर सिह पुत्र स्व. जगमाल सिह गाँव बसौला पंचकूला नें पुलिस चौकी मढावाल नें शिकायत दर्ज करवाई कि शिकायतकर्ता के चाचा व भाई की जमीन10 बिग्गे 10 बिस्वा जमीन अलबेला में है जो इस जमीन के साथ सिमरण कौर का एक बिगा 8 बिस्वे जमीन है जिस पर उसने अपना मकान व ढाबा बना रखा है जो की सिमरण कौर ने 30.05.2021 को हमारी जमीन पर अपने परिवार व कुछ बाहर के अन्य व्यक्तियो के साथ मिलकर कब्जा करने की कोशिश की है जब हमने उसे रोका तो वह कहने लगी की मै अपने कपड़े फाड़ लुगीं और तेल ड़ालकर आग लगा लुगीं और तुमहारे परिवार के खिलाफ केश दर्ज कर दुगीं नही तो यह जमीन छोड़ कर यहाँ से चले जाओ हमने इसकी शिकायत पुलिस चौकीं मे दी थी इसके बाद दिनाक 05.06.2021 को हम दोनो पक्षो का आपस मे पुलिस चौकीं मढावाला मे आपसी सहमती से लिखित राजीनामा हुआ था जिसमे लिखा गया कि हम दोनो पक्ष पटवारी से अपनी जमीन की निशानदेही करवाकर आपसी जमीनी विवाद खत्म कर देगें परन्तु इसके 3 घण्टे बाद ही सिमरण कौर अपने परिवार व कुछ अन्य व्यक्तियो के साथ मिलकर हमारी जमीन पर नाजायज कब्जा करने लगी जब हमने उसे रोका तो वह अपने साथीयो के साथ मिलकर हमारे उपर तलवार से हमला करने लगी और हमे जान से मारने की धमकी दी और कहने लगी की अब मै जहर खा रही हुँ। और आत्म हत्या करुगीं और तुम्हारे परिवार के खिलाफ केश दर्ज करा दुगीं इसके बाद उसने कोई नशीला पदार्थ खाया और अपने साथीयो के साथ गाड़ी मे बैठ कर चली गई। श्रीमान जी, इस औरत ने हमारा जीना मुशकिल किया हुआ है हमारे परिवार को मानसिक व शारिरीक रुप से प्रताड़ित कर रही है हमे अपनी जमीन पर जाते हुये भी ड़र लगता है की हमे मरवा ना दे इस तरह दबाव बनाकर सिमरण कौर हमारी जमीन हड़पना चाहती है
इस प्राप्त् शिकायत पर पुलिस थाना पिन्जौर में धारा 323, 447, 309, 389, 506, 34 IPC के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें में जाँच तफतीश करते हुए उपरोक्त सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो आरोपी को गिरप्तार करके कार्यवाई की गई ।