पंचकूला पुलिस ने हुक्काबार चलानें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई करनें हेतु 48 अलग- स्थानों पर की रेड की गई । एक हुक्काबार को किया काबू ।
पचंकूला06 जुलाई 2021 । .
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस आयुक्त पंचकूला श्री सौरभ सिह (आईपीएस) व पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (आई.पी.एस) के निर्देशानुसार आयुक्तालया पंचकूला में सभी थाना प्रबधको नें अपनी अपनी टीम के साथ 48 अलग अलग स्थानों पर हुक्काबार वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई हेतु रेड/चैकिंग की गई । जो चैकिंग के दौरान सैक्टर 05 पंचकूला से वैदा हुक्काबरा खुला पाया जानें पर थाना सैक्टर 05 पंचकूला में धारा 188/269/270 भा0द0स0 एव 51-बी आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान शिवम पाथट पुत्र सतीश पाठक वासी सिघाहा जिला गौन्डा उतर प्रदेश हाल बैदा सैक्टर 05 पंचकूला के रुप में हुई ।
इसके साथ ही डीसीपी पंचकूला ने कहा कि अगर पंचकूला क्षेत्र में किसी हुक्काबार खुला पाया गया तो उसके खिलाफ कडी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी ।