क्राईम ब्रांच पंचकूला नें प्रापर्टी के आफिस से लैपटाप,एलईडी, प्रिन्टर व अन्य सामान चोरी की वारदात को अन्जाम देने वालें आरोपी को गिरफ्तार करके भेजा जेल ।
पचंकूला06 जुलाई 2021 ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला की टीम नें चोरी की वारदातो पर लगाम देते हुए कल दिनाक 05 जुलाई को सैक्टर 27 पंचकूला से प्रापर्टी के कार्यालय से लैपटाप, एलईडी,प्रिन्टर,पैन ड्राईव व अन्य कागजात चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान आकांश उर्फ राजा पुत्र आदेश त्यागी वासी दफरपुरा मुबारकपुर जिला मौहाली पंजाब के रुप में हुई ।
साहिब अग्रवाल पुत्र आन्नद अग्रवाल सैक्टर 27 पचंकुला नें पुलिस चौकी रामगढ में शिकायत दर्ज करवाई कि उसनें सैक्टर 27 पंचकूला में प्रोपर्टी का आफिस खोल रखा हैं । जो कि दिनांक 21.06.2021 की रात को जब वह अपने कार्यालय का ताला लगाकर गया था । जब वह अगली सुबह जब देखा तो कार्यालय का ताला टुटा हुआ मिला । अन्दर से सामान चैक करनें पर पाया गया कि आफिस से एक 1 LED टी.वी 32 INCH और एक लेपटाप और एक प्रिन्टर ,एक मोनिटर और एक कैमरे का डी.वी आर औऱ लेपटाप का बेग जिसमें कुछ जरुरी कागजात व 4 पेन ड्राईव थी जो कि नाममालूम व्यकित चोरी करके लें गया । जिस प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में धारा 457,380 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । मामलें का आगामी अनुसधान क्राईम ब्राच सैक्टर 26 पंचकूला के द्वारा अमल में लाया गया ।मामले का गहनता से तफतीश करते हुए उपरोक्त आरोपी को कल दिनाक 05 जुलाई 2021 को उपरोक्त आरोपी चोरी करनें के मामलें में गिरफ्तार कर लिया गया । जो आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।