जगदीश भगत सिंह ने आज 105 वर्षीय ट्रेक-एंड-फील्ड एथलीट मान कौर के घर सेक्टर 40 चंडीगढ़ में मुलाकात की और उनके शीघ्र स्वास्थ्य की कामना की।

पंचकूलाशहीद भगत सिंह जागृति मंच पंचकूला के अध्यक्ष जगदीश भगत सिंह ने आज 105 वर्षीय ट्रेक-एंड-फील्ड एथलीट मान कौर के घर सेक्टर 40 चंडीगढ़ में मुलाकात की और उनके शीघ्र स्वास्थ्य की कामना की। आजकल वह गॉलब्लैडर कैंसर से जूझ रही हैं और घर पर रहकर होम्योपैथिक इलाज ले रही हैं। मंच के अध्यक्ष जगदीश भगत सिंह ने बताया कि ऐसे विशेष लोगों का सरकार द्वारा ध्यान रखा जाना चाहिए। मान कौर के बेटे 82 वर्षीय गुरदेव सिंह ने बताया कि उन्हें केवल हरियाणा सरकार से ₹10000 मासिक पेंशन मिलती है, इतने में गुजारा होना बहुत मुश्किल है। जिसने देश के लिए कई गोल्ड मेडल जीते हैं ऐसे लोग दुनिया में बहुत कम पैदा होते हैं उनका पूर्ण सम्मान होना चाहिए।