भाजयुमों नें किया महम चौबीसी के एतिहासिक चबूतरे पर दीप प्रज्व्वलित। – चौबीसी के पुरोधाओं नें देखा था अखण्ड भारत का सपना- नवीन ढुल.

4 जुलाई, महम। भारतीय जनता पार्टीे युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष नवीन ढुल के नेतृत्व में महम चौबीसी के ऐतिहासिक चबुतरे पर दीप प्रज्वलित किया गया। जिसमें महम विधानसभा के सैकड़ों साथियों नें भाग लिया। नवीन ढुल ने भाजयुमो का जिलाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार महम चौबीसी के चबुतरे पर पहुंचकर ऐसे इतिहास कें पुरोधाओं को याद करते हुए कहा कि महम चौबीसी के पुरोधाओ ने अखण्ड भारत का सपना देखा था तद्ोपरांत इस भारत देश को अखण्ड बनाने में अहम भुमिका निभाई थी।
नवीन ढुल ने उपस्थित युवा जनसमुह को सम्बोधित करते हुए कहा कि इतिहास गवाह है कि महम चौबीसी का चबुतरा अपने आप में खास महत्व रखता है। आज के परिवेश में युवाओं का जुड़ना नई पीढ़़ी को नई दिशा प्रदान करने का काम कर रहा है। उन्होनें कहा कि आज भाजपा सरकार नें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। कोरोना महामारी जैसी विकट परिस्थितियों में भी उन्होनें लोगो के भरोसे को डिगने नहीं दिया और भरपूर प्रयास करके लोगों को सुविधाएं उपलब्ध करवानें का काम किया है। उन्होनें कहा कि युवा मोर्चा में आज हमारें साथ सभी कर्मठ एवं ईमानदार साथी जुड़ रहे हैं। भाजयुमों की युवा टीम ने कोरोना काल में हर प्रकार से चाहे प्लाज्मा बैंक, रक्तदान, भोजन वितरण एवं मास्क वितरण का कार्य बड़ी ईमानदारी के साथ किया है।नवीन ढुल ने कहा उत्तर प्रदेश की जनता ने पंचायती चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को पिछतर में से पैंसठ सीटें जीता कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम पर विश्वास जताया है।
इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री राजेश भालौठ, वरिष्ठ नेता सुरजीत जसिया, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अजीत अहलावत, मंहम मंडल अध्यक्ष रोहताश सरपंच, विकास श्योराण, जस्सू नाई, वेदप्रकाश धवन, डॉ. दिनेश शास्त्री, अशोक गुप्ता, मनीष दांगी, पवन ढाका, जस्सु राठी, अंग्रेज राठी, सुखबीर गोयत, सुमित श्यौराण, शमशेर खेड़ी, अंकित, शौवित, राकेश मलिक, अंजीत बलम्बा, सोनू सिंघल, विवेक बबलू, संजय वर्मा, पं. लोकेश शर्मा संदीप राठी, शुभम सैनी, इंद्र मोहन, सुभाष मल्होत्रा, विशेष फौगाठ, जय सहगल राजेन्द्र पांचाल, विवेक नांदल, विजय आदि मुख्य रुप से मौजूद रहें।