पंचकूला पुलिस नें चोरी के मामलें में चार साल से फरार आरोपी काबू करके भेजा जेल ।
पचंकूला 02 जुलाई 2021।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी अमरावती में तैनात हवलदार राजबीर सिह नें वर्ष 25/26 अक्तूबर 2017 की रात्री श्री नीतू मां आश्रम महादेवपुर कालौनी सुरजपुर में खिडकी का शीशी तोडकर दो सिलेण्डर व एक बाक्श चोरी की वारदात को अन्जाम दिया था । जिस बारें पुलिस थाना पिन्जौर में धारा 457/380 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया था । तब से आरोपी उपरोक्त चोरी के मामलें में फरार चल रहा था । जिस आरोपी को हवलद्वार राजबीर सिह पुलिस चौकी अमरावती नें मुस्तैदी से कार्य करते हुए फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था । जो आरोपी की पहचान हरदीप सिंह उर्फ गौरी शंकर उर्फ पंजाबी पुत्र अमरजीत सिंह वासी महादेव कालौनी रामपुर सयुडी बी.सी.डबल्यु पिन्जौर के रुप में हुई थी ।
दिनाक 16.03.2021 को आरोपी हरदीप सिंह उर्फ गौरी शंकर उर्फ पंजाबी पुलिस को चकमा देकर भाग गया था । पुलिस नें उपरोक्त आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना पिन्जौर में अलग से 224 भा0द0स0 के तहत दर्ज किया गया । जिस आरोपी उपरोक्त को पुलिस चौकी अमरावती की टीम नें फिर कल दिनाक 01 जुलाई को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।