क्राईम ब्रांच पंचकूला नें अवैध नशीला पदार्थ चरस सप्लायर को किया गिरफ्तार ।

पचंकूला02 जुलाई 2021 ।

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकूला के इन्चार्ज कर्मबीर सिह व उसकी टीम नें नशीले पदार्थो पर रोकथाम लगातें हुए व नशीला पदार्थो की तशकरी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई करते हुए नशीला पदार्थ चरस के मामलें में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी की पहचान लाहर सिह पुत्र रामदास वासी गाँव चाजुतडिगड जिला कुल्लु हिमाचल प्रदेश के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनाक 29 जुन 2021 को क्राईम ब्राच सैक्टर 19 पंचकूला की टीम नें मेन हाईवे शिमला गाँव टीपरा के पुल के नीचे से एक व्यकित को नशीला पदार्थ 390 ग्राम चरस के मामलें में आरोपी को हरमनदीप सिंह पुत्र गुरदीप वासी गाँव खेडा सीता राम कालका पंचकूला को गिरफ्तार करके पेश अदालत रिमाण्ड पर लिया गया था । जो मामलें में आगामी जाँच पडताल पुछताछे करते हुए आरोपी हरमनदीप सिह नें बताया कि उसनें यहा नशीला पदार्थ चरस उपरोक्त आरोपी लाहर सिह से खरीद कर लेकर आया था । जो दोनों आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना कालका में धारा 20-61-85 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । जो आरोपी उपरोक्त को गिरफ्तार करके पेश अदालत कार्यवाई की गई ।