पंचकूला पुलिस नें वर्ष 2017 में गैस सिलेण्डर चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें आरोपी को गिरफ्तार करके भेजा जेंल ।
पचंकूला01 जुलाई 2021 ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें दुकान खिडकी तोडकर दो गैस सिलेण्डर व एक डोनेंशन बाक्श चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी की पहचान हरदीप सिह उर्फ गौरी शंकर उर्फ पंजाबी गौरी पुत्र अमरजीत सिह वासी बी.सी.डबल्यु पिन्जौर पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के अनुसार राजमोहन नीतू माँ आशाराम महादेवी नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 24 अक्तूबर की रात को किसी अन्जान व्यकित नें उसकी दुकान की खिडकी तोडकर उसके अन्दर सें दो गैस सिलैण्डर व एक बाक्श को चोरी कर लिया गया । जिस बारें पुलिस थाना पिन्जौर में शिकायत प्राप्त होनें पर धारा 457/380 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें में आगामी तफतीश करते हुए कल दिनाक 30 जुन को उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । आरोपी को कालका अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत भेजा गया ।