पंचकूला पुलिस नें युवती से छेडछाड करनें वालें आरोपी को काबू करके भेजा जेल ।
पचंकूला01 जुलाई 2021 ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना सैक्टर 14 पंचकूला की टीम नें युवती के साथ छेडछाड के मामलें में आरोपी गिरप्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान फिरोज खान पुत्र फजल खान वासी सैक्टर 15 पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनाक 30 जून को महिला युवती नें पुलिस थाना पंचकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि अपनी काम पर जाते वक्त रास्ते मे एक शऱाबी व बदमाश किस्म का व्यकित नें महिला के साथ गल्त इशारें किये है जिसनें शराब पी रखी थी । युवती नें पुलिस को काल किया पुलिस नें मौका पर पहुँचकर आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 14 पंचकूला मे 354(C) 354 (D) व 509 IPC के तहत दर्ज करके आऱोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।