डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला नें नशीला पदार्थ हिरोईन के मामलें में सलिप्त आरोपी को किया गिरफ्तार ।

पचंकूला 01 जुलाई 2021।

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला के इन्चार्ज मोहिन्द्र सिह व उसकी टीम नें नशीला पदार्थ हिरोईन के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरप्तार किये गये आरोपी की पहचान अजीत उर्फ शेरु पुत्र किशन लाल वासी महेश नगर अम्बाला कैन्ट के रुप में हुई ।

डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम ने दिनाक 25 मई 2021 को नशीला पदार्थ हिरोईन के मामलें में आरोपी रवि चौहान को 3 ग्राम हिरोईन सहित गिरफ्तार किया गया था । जो आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना कालका में धारा 21-61-85 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । मामलें में आगामी तफतीश करते हुए आरोपी नें बताया था कि आरोपी रवि चौहान नें यह हिरोईन उपरोक्त अजीत उर्फ शेरु से लिया था । जिस आरोपी को कल दिनाक 30 जून को गिऱफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।