क्राईम ब्रांच पंचकूला नें नशीला पदार्थ 390 ग्राम चरस के मामलें में आरोपी को लिया पुलिस रिमाण्ड पर ।
पचंकूला30 जुन 2021 ।
क्राईम ब्रांच पंचकूला नें नशीला पदार्थ 390 ग्राम चरस के मामलें में आरोपी को लिया पुलिस रिमाण्ड पर ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 के इन्चार्ज कर्मबीर सिह व उसकी टीम नें नशीला पदार्थ चरस सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गयें आरोपी की पहचान हरमनदीप सिह पुत्र गुरदीप सिह वासी खेडा सीता कालका के रुप में हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकूला की टीम अपराधो की रोकथाम हेतु गस्त पडताल करते हुए मेन हाईवे मल्लाह मोड पिन्जौर क्षेत्र में मौजूद थें । जो पुलिस की टीम नें गाँव टिपरा के पुल के पास से एक नौजवान को पैदला आता हुआ दिखाई दिया । जिसके हाथ में एक कालें रंग का पोलिथीन था जो पुलिस पार्टी की गाडी को देखकर वापिस तेज कदमों से भागनें लगा जिसको पुलिस की टीम नें कुछ दुरी पर जाकर काबू करके नाम पता पुछा जिसनें नाम पता हरमनदीप सिह उपरोक्त बताया । जो हाथ में लिए पोलिथीन को फैंकने की कोशिश की । जिसको काबू करके खोलकर चैक किया तो उस पोलिथिन में से काले-भुरे रंग का चूरानुमा पदार्थ मिला । जिस पदार्थ को सुंघने पर वा अनुभव के आधार पर नशीला पदार्थ चरस मालुम हुआ । जिसका इलैक्ट्रोनिक वजन 390 ग्राम हुआ आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना कालका में धारा 20-61-85 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो आरोपी को पेश अदालत तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।