पंचकूला पुलिस नें कार को चोरी करके जाली कागजात बनाकर बेचनें वालें फरार उदघोषित अपराधी को भेजा जेल ।
पचंकूला29 जुन 2021 ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी सैक्टर 21 की टीम नें अदालत के आदेशो की उल्लघना करनें वालें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान दीपक खन्ना पुत्र चमन लाल वासी उतम नगर नई दिल्ली के रुप में हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2012 में उपरोक्त आरोपी सहित अन्य आरोपियो नें मिलकर कार को चोरी करके उसके जाली कागजात तैयार करके बेच दी गई थी । जिस मामलें में उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकूला में धारा 379,420,467,468,471 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया था । जो मामलें में उपरोक्त आरोपी सहित अन्य को गिरप्तार किया गया था । जो आरोपी के दिनाक 06.01.2017 को माननीय अदालत श्री Prateet Singh Dhonchak जे.एम.आई.सी. पंचकूला में पेशी थी । जिस आरोपी नें अदालत में पेश ना होकर अदालत के आदेशो उल्लघना की गई थी । जो दिनाक 06.01.2017 को अदालत के आदेशानुसार माननीय अदालत में अपनी तारीख पेशी से गैर हाजिर होने पर अदलात के द्वारा उदघोषित अपराधी घोषित किया गया था । जो आरोपी के खिलाफ धारा 174-ए भा0द0स0 के तहत अलग से 14.03.2017 को मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें की आगामी तफतीश पुलिस चौकी सैक्टर 21 पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई । जो दौरानें जाच तफतीश पुलिस चौकी सैक्टर 21 की टीम नें मुस्तैदी से कार्यवाही करते हुए कल दिनाक 28 जून को उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । जो आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत कार्यवाई की गई ।