पंचकूला पुलिस नें अवैध माईनिंग के मामलें में आरोपी को किया काबू ।

पचंकूला29 जुन 2021 ।

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि प्रबंधक थाना रायपुररानी पंचकूला निरिक्षक यशदीप सिह व उसकी टीम नें पुलिस उपायुक्त पंचकूला के निर्देशानुसार कल दिनाक 28 जुन को अवैध माईनिंग के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान देशराज पुत्र बनारसी दास वासी खेतपुराली रायपुररानी पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनाक 04 अप्रैल 2021 को समय लगभा 12.30 रात्रि को सुनिल कुमार अपनी टीम सहित सहित बालम सिंह व जयचन्द खनन रक्षक कार्यालय खनन अधिकारी खान एव भु विज्ञान विभाग पंचकुला नें चैकिग के दौरान रायपुररानी क्रैशर स्क्रिनिंग प्लान्टो के पिछे नदी में निरक्षण किया तो पाया की एक गाडी जो रेत ग्रेवल सें भरा हुआ था । जिसको आते हुए को रास्ते में रोका गया जो कि वहा से गाडी को भगा कर लें गया वा दो गाडी व दो जे0सी0बी मशीन को लेकर भाग गयें तथा मौके पर जाकर देखा दो चार से छ एकड जमीन मे दो जगह पर रेत ग्रेवल का लगभग पांच से सात फुट अवैध खनन पाया गया । जिस बारें पुलिस थाना रायपुररानी पंचकूला में सूचना दी गई । जिस प्राप्त सूचना पर पुलिस थाना रायपुररानी पंचकूला में अवैध खनन के मामलें में आरोपियो के खिलाफ धारा 21(4) MINING ACT, 379 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की जाँच तफतीश करते हुए कल दिनाक 28 जून को अवैध खनन के मामलें में आरोपी उपरोक्त को गिरफ्तार करके कार्यवाई की गई ।